Anant Ambani-Radhika Wedding:जानें गुजराती शादी में क्‍या होता है मामेरू रस्‍म का महत्‍व

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की शुरुआत मामेरू रस्म से हुई, आइए जानते हैं गुजराती शादी में इस रस्म का क्या महत्व होता है।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-07-04, 13:08 IST
Ambani family Mameru rasam

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का जश्न शुरू हो चुका है। अंबानी परिवार ने अपने निवास एंटीलिया में वेडिंग सेरेमनी की शुरुआत मामेरू रस्म से शुरू की। यह सेरेमनी काफी ग्रैंड रही,जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस रस्म के लिए जहां एंटीलिया को दुल्हन की तरह सजाया गया,वहीं मेहमानों का स्वागत भी बड़े ही शानदार तरीके से हुआ। मेहमानों से लेकर इस रस्म की अलग अलग झलकियां लोगों का ध्यान खींच रही है। पूरा परिवार गुजराती रंग में रंगा नजर आया। वहीं अब लोग इस रस्म के बारे में जानने के लिए उत्सुक है कि आखिर यह कौन सी रस्म होती है। हम में से कई ऐसे लोग हैं जिन्हें शायद ही इस रस्म के बारे में मालूम हो,तो चलिए जानते हैं क्या होती है मामेरू रस्म और इसे शादी से कितने दिनों पहले किया जाता है।

क्‍या होती है मामेरू रस्‍म

मामेरू-मोसालु गुजराती वेडिंग ट्रेडिशन है,यह शादी का बड़ा ही जरूरी रस्म होता है जो विवाह से कुछ दिनों पहले किया जाता है। यह दूल्हा और दुल्हन दोनों के ही घर में होता है। इसमें दुल्हन के मामा उसे मिठाई और तोहफा देने आते हैं। दुल्हन को पैनेतर साड़ी, गहने और भी कई तरह के गिफ्ट दिए जाते हैं। कपल को खूब आशीर्वाद दिया जाता है। दूल्हे की मां का परिवार उपहार और प्रसाद के साथ कपल को आशीर्वाद देता है। यह रस्म प्यार और सम्मान को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें-Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: 'मामेरू' रस्म से शुरू हुई शादी की तैयारियां, खास तरीके से किया गया मेहमानों का स्वागत

12 जुलाई को होगी भव्य शादी

आपको बता दें की अनंत और राधिका 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शादी के बंधन में बंध जाएंगे। जानकारी के मुताबिक 12 जुलाई को शादी, 13 को आशीर्वाद कार्यक्रम और 14 को रिसेप्शन कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें दुनिया की बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। आपको बता दें कि शादी की रस्म शुरू होने से पहले अंबान परिवार ने 50 गरीब कन्याओं का विवाह भी कराया । सामूहिक विवाह आयोजन में कुल 80 लोग शामिल हुए थे।

यह भी पढ़ें-बच्चों को एडल्ट कंटेंट से बचाने के लिए अपने फोन में ऑन करें ये सेटिंग, यहां जानें सबसे आसान तरीका

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP