मुंबई के इस लविश अपार्टमेंट में रहती हैं श्वेता तिवारी, देखें तस्वीरें

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की मुंबई में लग्जरी लाइफस्टाइल फॉलो करती हैं। चलिए देखते हैं एक्ट्रेस की तस्वीरें।

shweta tiwari interior design

कसौटी जिंदगी की सीरियल में प्रेरणा का किरदार निभाकर घर घर में फेमस हुईं अदाकारा श्वेता त‍िवारी को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है। बता दें अभिनेत्री ने जीरो से शुरुआत की और आज बुलंदियों पर हैं।

sweta tiwali photos

आज के इस आर्टिकल में हम आपको श्‍वेता तिवारी के मुंबई स्थित घर के बारे में बताने वाले हैं। श्वेता मुंबई में अपने बच्चों के साथ आलीशान अपार्टमेंट में रहती हैं। श्वेता के खूबसूरत घर की झलक अक्सर उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर देखने को मिलती हैं। वह अक्सर अपने घर की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं।

डेकोरेशन है खास

श्वेता त‍िवारी की घर के डेकोरेशन की बात करें तो उन्होने अपने घर में कई सारें होम प्लांट लग रखा है। ये देखने में काफी ज्यादा सुदंर लगता है। श्वेता के घर का सबसे खूबसूरत हिस्सा इसकी बालकनी है जहां से खड़े होकर आप शहर की खूबसूरती को आसानी से निहार सकती हैं।

sweta tiwari house tour

आर्ट पीस और लैम्प्स से किया है डेकोरेशन

श्वेता त‍िवारी ने अपने घर में सुंदर आर्ट पीस और लैम्प्स से डेकोरेट किया है जिससे घर के लुक में चार चांद लग जाते हैं। श्वेता के घर का एक हिस्सा उनके अवार्ड से भरा हुआ है। जो देखने में काफी ज्यादा सुंदर लगता है।

बेडरूम भी है खास

श्वेता त‍िवारी के घर के बेडरूम की बात करें तो उसमें उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं किया है। अपने घर में कुछ भी श्वेता ने तरकांता हुआ नहीं किया है। ऐसे में उनके घर को देखकर पता चलता है कि उन्हें शादगी कितना ज्यादा पसंद है।

इसे भी पढ़ें:एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के इन वेस्टर्न लुक्स से लें इंस्पिरेशन

sweta tiwari house photos

एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर रहती है एक्टिव

आपको बता दें कि श्‍वेता तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन फोटोज शेयर करती रहती हैं। वह इस लग्जरी अपार्टमेंट में बेटी पलक और बेटे रियांश के साथ रहती हैं। उन्हें अक्सर अपने बच्चों के साथ समय बिताते देखा जाता है।

छोटे पर्दे पर मिली थी लोकप्रियता

आज भले अभिनेत्री ने कई बड़े शो में काम किया है लेकिन अपने करियर की शुरुआत एक्ट्रेस ने शो दुश्मन से की थी। उन्हें घर-घर पहचान दिलाई बालाजी टेलीफिल्म्स के शो कसौटी जिन्दगी की ने। इस शो में उनके किरदार को काफी ज्यादा पसंद किया गया था।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।



HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP