Ganesh ji ki Aarti Lyrics: हिंदू धर्म में भगवान गणेश को प्रथम पूज्य देवता माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि किसी भी शुभ कार्य, हवन, पूजा-पाठ या धार्मिक अनुष्ठान से पहले भगवान गणेश का स्मरण और पूजन किया जाता है। भगवान गणेश को विघ्नहर्ता भी कहा जाता यानी वह जो सभी बाधाओं को दूर करते हैं। भगवान गणेश जी अपने भक्तों से प्रसन्न होते हैं तो उनके रुके कार्यों को सफल करते हैं। यहां तक कि उनके जीवन में नई ऊर्जा का भी प्रवाह होने लगता है।
ज्योतिषाचार्य डॉ. राधाकांत वत्स के मुताबिक, खासकर बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करने से बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, इस दिन श्रद्धा के साथ गणेश जी की पूजा और आरती की जाए तो सिर्फ पूजा पूरी नहीं होती है। बल्कि, मन को भी शांति मिलती है और रुके काम पूरे होने लगते हैं। आइए, यहां पढ़ते हैं भगवान गणेश की आरती और उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
श्री गणेश जीकी आरती (Shri Ganesh ji ki Aarti)
॥श्री गणेश जी की आरती॥
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥
एक दंत दयावंत, चार भुजा धारी ।
माथे सिंदूर सोहे, मूसे की सवारी ॥
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती (माता पार्वती के मंत्र), पिता महादेवा ॥
इसे जरूर पढ़ें:अश्विन कुमार के इस मंत्र जाप से दूर हो सकती हैं आपकी ये गंभीर बीमारियां
पान चढ़े फल चढ़े, और चढ़े मेवा ।
लड्डुअन का भोग लगे, संत करें सेवा ॥
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥
अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया ।
बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया ॥
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥
‘सूर’ श्याम शरण आए, सफल कीजे सेवा ।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥
दीनन की लाज रखो, शंभु सुतकारी ।
कामना को पूर्ण करो, जाऊं बलिहारी ॥
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥
इसे जरूर पढ़ें:56 भोग छोड़ जब श्री कृष्ण ने खाए थे केले के छिलके, जानें रोचक कथा
श्री गणेश आरती के लाभ (Shri Ganesh Aarti Benefits)
- भगवान श्री गणेश की आरती से घर में समृद्धि का वास बना रहता है।
- व्यक्ति लक्ष्य की प्राप्ति में हमेशा सफलता पाताहै और उसी ओर बढ़ता जाता है।
- भगवान श्री गणेश की आरती से भाग्य साथ देने लगता है और धन लाभ भी होता है।
- भगवान श्री गणेश की आरती से मां लक्ष्मी (मां लक्ष्मी की पूजा के नियम)की कृपा व्यक्ति के घर पर निरन्तर बरसती रहती है।
- भगवान श्री गणेश की आरती करने से ज्ञान की प्राप्ति होती है और बुद्धि तीव्र बनती है।
- भगवान श्री गणेश की आरती से व्यक्ति के व्यवहार में धैर्य का संचार होता है।
- भगवान श्री गणेश की आरती से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
तो ये थे गणेश आरती के लाभ और लिरिक्स। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit: Freepik, Shutterstock, Pinterest
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों