हमारे धर्म शास्त्रों में कई ऐसी बातों का जिक्र है जिसका हमारे जीवन से कुछ न कुछ संबंध जरूर होता है। ऐसा माना जाता है कि शास्त्रों में लिखी कुछ बातें हमारे जीवन में सुख समृद्धि का कारण तो बन ही सकती हैं और उनका पालन न करना जीवन में समस्याओं का कारण भी बन सकता है।
रात के समय नाखून न काटें, किसी विशेष दिन में बाल न धोएं, बाल काटने के कुछ विशेष नियमों का पालन करें, खाने के पहले और बाद में शास्त्रों की बातों का ध्यान रखें, खुले बालों के साथ मंदिर में प्रवेश न करें और रात के समय बाल खोलकर न सोएं।
जब बात शास्त्रों में लिखे नियमों की आती है तब ऐसी कई बातें हैं जो हम महिलाओं से ही जुड़ी होती हैं और हम कई बार प्रथाओं का पालन करने और कई बार बड़ों के कथन का पालन करने के लिए उन सभी बातों का अनुसरण करने लगते हैं।
वास्तविकता यह है कि शास्त्रों में बताई बातों का कुछ न कुछ संबंध हमारे जीवन से जरूर होता है। आइए इन्हीं में से एक बात कि आखिर क्यों महिलाओं को रात में बाल खोलकर सोने की मनाही होती है, इसके कारणों के बारे में नारद संचार के ज्योतिष अनिल जैन जी से जानें।
आधुनिकता के रूप में हम सभी अक्सर बाल खोलकर रहना ही पसंद करते हैं। किसी भी पार्टी में जाना हो या फिर किसी ख़ास ड्रेस के साथ बालों के स्टाइल की बात करें तो ये फैशन का हिस्सा ही है।
यहां तक कि हम सभी रात में भी खुले बालों के साथ ही सोना पसंद करते हैं। लेकिन शास्त्रों की मानें तो बालों को खोलकर सोना किसी भी तरह से जीवन में सकारात्मक प्रभाव नहीं डालता है। ऐसा माना जाता है कि जब हम बालों को खोलकर सोते हैं तो ये किसी शोक या दुःख का प्रतीक माना जा सकता है। ज्योतिष एक्सपर्ट अनिल जैन जी का कहना है कि प्राचीन समय में द्रोपदी को अपमानित करते समय और कैकेयी को कोप भवन में बैठे हुए उनके बाल खुले हुए ही थे। दरअसल ऐसे बाल किसी भी तरह के दुःख का प्रतीक माने जाते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: महिलाओं को बाल खोलकर मंदिर में प्रवेश क्यों नहीं करना चाहिए? जानें क्या कहता है शास्त्र
ऐसा माना जाता है कि रात का समय नकारात्मक ऊर्जाओं को सक्रिय कर देता है। इसलिए यदि आप रात में खुले बालों के साथ सोती हैं तो कोई न कोई नकारात्मक ऊर्जा आपके ऊपर हावी हो सकती है। ऐसे में आपके मन में गुस्से की भावना बढ़ सकती है और ये जीवन में तनाव का भी कारण हो सकता है। रात में बालों को खोलकर सोने से आपके मस्तिष्क के साथ शरीर के स्वास्थ्य पर भी असर हो सकता है।
ऐसा माना जाता है कि जब आप बालों को खोलकर सोती हैं तो ये आपके जीवन में कई समस्याओं का कारण बन सकता है। ज्योतिष की मानें तो ऐसे घरों में पारिवारिक कलह बढ़ने लगती है और उदासीनता बढ़ने लगती है।
इसे जरूर पढ़ें: रात के समय बाल कटवाना ठीक है या नहीं? जानें क्या कहता है शास्त्र
बालों का काला रंग शनि का रंग (शनि के उपाय) माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि यदि आप बालों को खुला रखते हैं तो ये आपके जीवन में लिए कुछ बुरे प्रभाव डाल सकता है और ये शनि दोष का कारण बन सकता है।
यदि आप ज्योतिष की न भी मानें तो बालों को रात में खोलकर सोने से रात में बाल और तकिए के बीच होने वाले घर्षण से बालों का झड़ना और टूटना जैसी कई समस्याएं बढ़ने लगती हैं। बाल रात में खुले होने पर ये ज्यादा उलझ जाते हैं और उनकी शक्ति कम होने लगती है। बाल आपके चेहरे पर भी आते हैं जिससे नींद में भी परेशानियां आती हैं और ये कई त्वचा संबंधी समस्याओं का कारण भी बन सकता है।
इन सभी कारणों से आपको रात के समय बालों को बांधकर सोने की सलाह दी जाती है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit: freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।