herzindagi
can we do pooja during sutak,

Laddu Gopal Pooja: सूतक में लड्डू गोपाल की सेवा करनी चाहिए या नहीं?

लड्डू गोपाल की सेवा तो हर घर में होती है। लाडले ठाकुर जी की सेवा लोग अपने बालक की तरह करते हैं। ऐसे में बहुत से भक्तों का प्रश्न रहता है कि सूतक में उनकी सेवा करनी चाहिए या नहीं।  
Editorial
Updated:- 2024-03-12, 11:33 IST

लाडले ठाकुर जी और श्री जी की सेवा का पुण्य तो अपार है। लोग अपने घरों में भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप यानी लड्डू गोपाल रखते हैं। भगवान के इस नन्हे और बाल स्वरूप को लोग घरों में अपने छोटे बालक की तरह ही रखते हैं। भगवान श्री कृष्ण के भक्त अपने लल्ला यानी लड्डू गोपाल को छोटे बालक की तरह स्नान करवाते हैं, उन्हें सुंदर-सुंदर पोशाक सिलवा कर पहनाते हैं। स्नान के बाद सुगंधित चंदन, इत्र, फूल और माला से श्रृंगार करते हैं। लड्डू गोपाल की पूजा और श्रृंगार के बाद उन्हें भोग भी लगाते हैं और खाने में उनकी पसंद और नापसंद का भी खूब ध्यान रखते हैं। भक्त अपने लल्ला को विश्राम भी करवाते हैं और शाम के वक्त उनके पैर और शरीर की मालिश कर शयन भी करवाते है।

ऐसे में बहुत से भक्तों के मन में यह प्रश्न आता है कि क्या लड्डू गोपाल की सेवा सूतक के दौरान करनी चाहिए या नहीं, क्योंकि सालों से लोग यही कहते आ रहे हैं कि सूतक के दौरान भगवान की पूजा-अर्चना और सेवा नहीं होनी चाहिए ऐसे में भगवान के इस नियमित सेवा का क्या करना चाहिए। बहुत से लोगों के इस प्रश्न को ध्यान में रखते हुए हमने अपने एक्सपर्ट शिवम पाठक से इस विषय में पूछा कि सूतक के दौरान लड्डू गोपाल की सेवा कैसे करें, इस पर पंडित जी ने सूतम में सेवा करने के तरीके बताए हैं।

सूतक क्या है?

Laddu Gopal Puja

सूतक तीन तरह के होते हैं, एक ग्रहण काल से पहले का सूतक, दूसरा जन्म सूतक और तीसरा मृत्यु सूतक। हिंदू धर्म में इन तीनों तरह के सूतक को माना जाता है। पुराने समय से लोग इन तीन तरह के सूतक काल के दौरान भगवान की सेवा नहीं करते हैं। कहा जाता है, इस दौरान शरीर अशुद्ध रहता है इसलिए भगवान की पूजा अर्चना नहीं की जाती है। इसलिए ही लोगों के मन में यह प्रश्न आता है कि सूतक के दौरान लड्डू गोपाल की सेवा करनी चाहिए कि नही? ऐसे में यदि आप सूतक मानते हैं और आपके गोत्र परिवार में किसी की मृत्यु हुई है या किसी के घर बच्चे का जन्म हुआ है, तो आप किसी दूसरे गोत्र के लोगों को बुलाकर उनसे पूजा, स्नान और भोग लगवा सकते हैं। इससे आप असुद्ध स्थिति में भगवान छुएंगे भी नहीं और उनकी सेवा भी हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: लड्डू गोपाल के चरणों में घी लगाने से क्या होता है? 

क्या सूतक के दौरान लड्डू गोपाल की सेवा कर सकते हैं?   

laddu gopal pooja vidhi

सूतक के दौरान आज भी लोग भगवान को नहीं छूते हैं। ऐसे में यदि आप अपने घर में लड्डू गोपाल रखें हैं, तो उनकी सेवा जरूर करें। आप जिस दिन से लड्डू गोपाल अपने घर में लाते हैं और उनकी सेवा करते हैं तो उन्हें भी आपके सेवा की आदत हो जाती है। जिस तरह आप हर स्थिति में अपने बालक को खिलाते-पिलाते हैं। वैसे ही आपको  लड्डू गोपाल की सेवा करनी चाहिए, भले ही आप उनकी पूजा न करें, लेकिन उन्हें स्नान कराएं, उन्हें वस्त्र पहनाएं और उन्हें भोजन जरूर कराएं। यदि आप नहीं करना चाह रहे हैं, तो किसी और से करवाएं लेकिन उनकी सेवा में किसी तरह की कमी न करें।

इसे भी पढ़ें: क्या लड्डू गोपाल को बिस्कुट और नमकीन का भोग लगा सकते हैं?

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।