ज्योतिष शास्त्र में शरीर पर टैटू बनवाने को लेकर कई मान्यताएं हैं। ये मान्यताएं मुख्य रूप से टैटू के डिजाइन, स्थान और व्यक्ति के ग्रहों की स्थिति पर आधारित होती हैं। ज्योतिष शास्त्र में शरीर पर टैटू बनवाना शुभ भी माना जाता है और अशुभ भी लेकिन यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि टैटू कैसा है और किसका है। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि क्या लाइफ पार्टनर यानी कि जीवनसाथी के नाम का टैटू बनाना या बनवाना शुभ है या अशुभ एवं क्या है इसके पीछे का ज्योतिषीय तर्क।
जीवनसाथी के नाम का टैटू बनाने से क्या होता है?
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि जीवनसाथी के नाम का टैटू बनवाना अशुभ माना गया है। ज्योतिष शास्त्र में वर्णित है कि शरीर का हर अंग किसी न किसी ग्रह से प्रबहवित होता है। ऐसे में अगर शरीर के किसी भी अंग पर जीवनसाथी का नाम गुदवाया जाए तो इससे वह ग्रह कमजोर पड़ जाता है और उसका अशुभ प्रभाव वैवाहिक जीवन या रिलेशनशिप पर नजर आने लगता है।
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि ग्रहों की अशुभता के कारण रिश्ते में दरार आने लगती है। क्लेश और अशांति बढ़ने लग जाती है। यहां तक कि कई बार ऐसा असर पड़ता है कि रिश्ता टूटने की नौबत तक आ जाती है।
ज्योतिष शास्त्र में विशेष रूप से यह कहा गया है कि शादी से पहले रिलेशनशिप के दौरान बिलकुल भी टैटू नहीं बनवाना चाहिए। यह रिश्ते के लिए अच्छा नहीं है।
यह भी पढ़ें:अपनी राशि के अनुसार ऐसे बनवाएं टैटू, चमक सकती है आपकी किस्मत
वहीं, एक धार्मिक दृष्टिकोण भी है इसके पीछे जो कहता है कि जब हम अपने शरीर पर अपने जीवनसाथी या फिर अपने लव पार्टनर का टैटू बनवाते हैं तो हम उतनी शुद्धता से उस टैटू का ध्यान नहीं रख पाते हैं। ऐसे में उसका दुष्प्रभाव आपके लव या लाइफ पार्टनर पर दिखने लगता है। आपके पार्टनर की तरक्की बाधित होती है और मानसिक तनाव धीरे-धीरे बढ़ता जाता है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर जीवनसाथी या लव पार्टनर के नाम का टैटू शरीर पर बनवाना चाहिए या नहीं और क्या है इसके पीछे का ज्योतिषीय कारण।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों