Periods Mein Perfume Lagane Se Kya Hota Hai: पीरियड्स को लेकर ऐसी कई मान्यताएं हैं जिन्हें धर्म से जोड़ कर देखा जाता है। ऐसी ही एक मान्यता का नाता है परफ्यूम लगाने से। असल में ऐसा कहा जाता है कि पीरियड्स के दौरान परफ्यूम, इत्र या कोई भी खुशबूदार चीज नहीं लगानी चाहिए। हालांकि इसके पीछे का तर्क शायद ही किसी को पता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि क्यों है महिलाओं या लकड़ियों को पीरियड्स के दौरान परफ्यूम लगाने की मनाही।
पीरियड्स के दौरान परफ्यूम लगाने से जुड़ी 2 धारणाएं हैं। जहां एक धारणा धार्मिक आधार को दर्शाती है तो वहीं, दूसरी धारणा विज्ञान पर आधारित है। धार्मिक दृष्टि से देखा जाए तो पीरियड्स के दौरान परफ्यूम लगाने से महिलाओं या लड़कियों को इसलिए मना किया जाता है क्योंकि ऐसी लोक मान्यता है कि परफ्यूम लगाने से नकारात्मकता घेर लेती है।
यह भी पढ़ें: क्या खड़े होकर भोजन करना ठीक है? जानें क्या कहता है शास्त्र
असल में धार्मिक या ज्योतिष दृष्टि में ऐसा माना गया है कि व्यक्ति का खून जब भी उसके शरीर से बाहर आता है तो उस रक्त की ओर नकारात्मक ऊर्जाएं आकर्षित होती हैं। साथ ही, व्यक्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करती हैं। इस बात का प्रमाण तंत्र पुस्तक में भी मिलता है। ऐसे में परफ्यूम लगाने से नकारात्मकता और भी हावी हो जाती है।
इसी कारण से पीरियड्स के दौरान खुशबूदार कोई भी चीज लगाने से बचना चाहिए। वहीं, इस तथ्य को पूरी तरह से नकारते हुए विज्ञान यह कहता है कि पीरियड्स के दौरान होने वाले मूड स्विंग्स को प्रेग्रेंस के माध्यम से कंट्रोल किया जा सकता है। साथ ही, ब्लड की स्मेल न आए इसके लिए भी परफ्यूम जरूर लगाना चाहिए। इसमें कुछ भी अशुभ नहीं है।
यह भी पढ़ें: आखिर क्यों भोजन के समय बात करने की होती है मनाही? जानें क्या कहता है शास्त्र
इसके अलावा, विज्ञान इस धारणा को पूरी तरह से एक मिथ के रूप में लेता है। हालांकि इस विषय पर सबकी अपनी-अपनी सोच हो सकती है। जहा कुछ लोग इसे सही मानते हैं तो कुछ इस मान्यता के विरुद्ध हैं। यह एक ऐसा विषय है जिसपर पहले से ही विज्ञान और धर्म के बीच मदभेद रहा है और लोग भी इन्हीं दो भागों में अपनी सोच के कारण बटे हुए हैं।
अगर आप भी पीरियड्स के दौरान परफ्यूम लगाती हैं तो इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान लें कि आखिर पीरियड्स में परफ्यूम लगाना चाहिए या नहीं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।