अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर खुद की पहचान बनाने वाली शहनाज गिल के करोड़ों फैंस हैं। शहनाज ने हाल में सलमान खान के साथ बॉलीवुड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' डेब्यू किया है। कुछ सालों में ही शहनाज की नेटवर्थ चार गुना बढ़ गई है। चलिए हम आपको उनकी नेट वर्थ बताते हैं।
वेबसाइट Fabceleby के अनुसार, शहनाज गिल की कुल नेटवर्थ लगभग 4 मिलियन डॉलर है। भारतीय रुपये में यह लगभग 33 करोड़ के बराबर है। साल 2020 में शहनाज की नेटवर्थ 1 मिलियन थी, यह साल 2021 में 2 मिलियन हुई और 2022 में 3.5 मिलियन पहुंच गई थी।
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शहनाज गिल की सालाना आय 3 करोड़ से ज्यादा है और हर माह की आय 25 लाख से भी ऊपर है। शहनाज अब जो फीस चार्ज करती हैं वह भी अब पहले से अधिक है। इसके साथ वो विज्ञापनों और ब्रांड एंडोर्समेंट्स के माध्यम से करोड़ों रुपये की कमाई कर लेती हैं। सिर्फ यही नहीं, शहनाज एक सोशल मीडिया पोस्ट के लिए 10 लाख रुपये चार्ज करती हैं।
इसे भी पढ़ें: '...तो क्या जिंदगी भर कुंवारी रह जाए शहनाज' कहकर सिडनाज फैंस पर भड़के भाईजान
शहनाज गिल के पास कई सारी लग्जरी कारों का भी कलेक्शन है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शहनाज को कारों का बड़ा शौक है और उनके कार कलेक्शन में जैगुआर एक्स जेड,मर्सिडीज-बेंज-एस क्लास, रेंज रोवर भी शामिल है।
View this post on Instagram
शहनाज ने हाल में मुंबई में एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है जो बेहद शानदार है और इस घर की कीमत करोड़ों रुपये में है। शहनाज कई लोगों की रोल मॉडल बन चुकी हैं और सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं।(बिग बॉस के कपल्स)
शहनाज ने काफी कम समय में अपनी पहचान बना ली और इस वक्त एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की टॉप सेलेब्स में से एक मानी जाती हैं। शहनाज गिल ने अपने फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन के लिए भी लोगों के बीच चर्चा में बनी रहती हैं।
आपको शहनाज की लाइफ से जुड़ी यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।