बिग बॉस 13 से पॉपुलर हुई शहनाज गिल अपनी मासूमियत और खूबसूरती से कई लोगों को दिवाना बना चुकी हैं। सलमान खान की जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं शहनाज गिल का पूरा नाम शहनाज कौर गिल हैं और आज हम आपको शहनाज गिल के बारे में दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं।
एक्टिंग के लिए छोड़ दिया था घर
शहनाज गिल ने बिग बॉस 13 में बताया था कि वह अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर एक्टिंग के फील्ड में आई हैं। शहनाज ने शो में यह बताया कि घरवाले उनकी शादी करवाना चाहते थे, लेकिन वह एक्टिंग में करियर बनाने की अपनी जिद पर टिकी थी। जब वह देर रात शूटिंग से वापस आती थी तो घर में काफी बवाल होता था। ('...तो क्या जिंदगी भर कुंवारी रह जाए शहनाज' कहकर सिडनाज फैंस पर भड़के भाईजान)घरवालों के साथ लगातार लड़ाई के कारण ही उन्होंने शादी नहीं की थी। इसलिए उन्होंने घर छोड़ दिया और उनसे रिश्ता खत्म कर दिया है। लेकिन शहनाज की पॉपुलेरिटी देखकर उनके घरवालों को उनपर गर्व हुआ और वह वापस लौट आई थी।
कम उम्र में ही शुरू कर दी थी मॉडलिंग
View this post on Instagram
शहनाज गिल का जन्म चंडीगढ़ में हुआ था और उन्होंने काफी कम उम्र में ही मॉडलिंग करनी शुरू कर दी थी। आपको बता दें कि शहनाज ने पंजाब की एक यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद में उन्होंने अपने एक्टिंग करियर पर फोकस किया और साल 2015 में म्यूजिक वीडियो शिव दी किताब में नजर आई।(ये हैं बिग बॉस के वे कपल्स जिन्होनें शो खत्म होने के बाद रचाई शादी)शहनाज को खासतौर पर मझे दी जट्टी से लोगों के बीच खास पहचान मिली थी। इसके बाद वह गैरी संधु के पॉपुलर म्यूजिक वीडियो हॉली-हॉली में नजर आई थी।
'पंजाब की कैटरीना कैफ'
View this post on Instagram
शहनाज को प्यार से लोग पंजाब की कैटरीना कैफ भी बुलाते हैं। उनकी मां परमिंदर कौर गिल ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि जब शहनाज 16-17 साल की थीं तो सभी उन्हें कटरीना बुलाते थे। बिग बॉस 13 में शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद भी किया था।
इसे भी पढ़ें-शहनाज गिल ने पहली बार शादी पर तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा
शहनाज गिल बिग बॉस 13 के बाद से बहुत अधिक फेमस हो गई हैं सोशल मीडिया पर उनके हजारों फैंस हैं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों