इस साल शारदीय नवरात्रि 26 सितंबर से शुरू होने वाली है। नौ दिनों माता दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए लोग अपने घरों में विधि-विधान के साथ पूजा करते हैं। जिसके लिए वह अपने मंदिर को खास तौर पर सजाते हैं। इस बार आप भी कई तरह से अपने घर के मंदिर को सजा सकते हैं। हम आपको कई ऐसे आसान और बेहतरीन आइडिया देंगे जिससे आप मंदिर को खूबसूरत तरह से सजा सकते हैं।
1)मंदिर को मिट्टी के समान से ऐसे करें सजावट
आप मंदिर की सजावट के लिए कई तरह के मिट्टी से बने हुए सजावट करने के लिए सामान का यूज कर सकते हैं। आप मिट्टी से बने हुए दीये, लटकन, मिट्टी के बर्तन आदि सामान से मंदिर को खूबसूरत तरह से सजा सकते हैं। आप मिट्टी के एक बड़े बर्तन में पानी भर कर उसमें कई सारे दीये भी जला कर रख सकते हैं।
आपको कई तरह के मिट्टी से बने हुए दीये मार्केट में या ऑनलाइन भी मिल जाएंगे। आप कई सारे छोटे- छोटे मिट्टी के बर्तन भी मंदिर में सजा सकते हैं इससे मंदिर दिखने में बहुत सुंदर लगेगा।
इसे भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2022: नवरात्रि में मां के इन रूपों की करें पूजा, जानें मंत्र
2)फेयरी लाइट्स का करें यूज
आप फेयरी लाइट्स का यूज करके भी अपना मंदिर सजा सकते हैं। आप कई सारी रंगों की लाइट्स को मंदिर की आसपास दीवारों पर भी सजा सकते हैं। कई तरह की लाइट्स लगाने से आपका मंदिर बहुत सुंदर लगेगा।
आप किसी एक रंग की फेयरी लाइट को कांच की छोटी बॉटल मे रख सकते हैं। फिर उस बॉटल को आप मंदिर वाले रूम में भी रख सकते हैं। आप जब इसकी लाइट को ऑन करेंगे तो यह दिखने में बहुत सुंदर लगेगा साथ ही आपके मंदिर के रूम को यह एक अलग लुक देगा।
इसे भी पढ़ें- Shardiya Navratri 2022: कंजक पर इन गिफ्ट्स से करें माता रानी के बाल स्वरूप को खुश
3)हैंडीक्राफ्ट का कर सकते हैं यूज
आप मंदिर को सजाने के लिए हैंडीक्राफ्ट आइटम्स का भी यूज कर सकते हैं। आपको मार्केट में या ऑनलाइन भी कई तरह के टेराकोटा से बने हुए छोटे- छोटे आइटम्स मिल जाएंगे। उन्हें आप मंदिर में रख कर सजा सकते हैं। आपको बता दें कि इससे आपके मंदिर की सजावट को एथनिक लुक भी मिलेगा।
4)फूलों और रंगोली से करें सजावट
हर त्योहार पर रंगोली बनाई जाती है। शारदीय नवरात्रि में आप दुर्गा माता के स्वागत के लिए रंगोली बना सकते हैं। आप मंदिर वाले रूम में रंगों और दीये का यूज करके रंगोली बना सकते हैं। आपको बता दें कि रंगोली बनाना एक शुभ काम माना जाता है। आप फूलों से भी मंदिर की सजावट कर सकते हैं। फूलों का यूज आप कई तरह से कर सकते हैं।
कई सारे फूलों की माला बनाकर आप मंदिर को डेकोरेट कर सकते हैं। इसके अलावा फूलों को आप रंगोली में सजा सकते हैं। खूबसूरत फूलों से आपके मंदिर की सुंदरता और अधिक हो जाएगी।
इन सभी तरह से आप नवरात्रि में मंदिर को सजा सकते हैं।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit-freepik/unsplash
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों