सपने में कई बार आपको ऐसी चीजें नजर आती होंगी जिनका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं होता है। वहीं आप कभी -कभी ऐसे सपने भी दिखाई देते हैं जो वास्तव में भविष्य के लिए कोई संकेत दे सकते हैं। ऐसे ही सपनों में से एक है शनि देव को देखना।
आप सभी शनि देव की पूजा करते होंगे और आपमें से कुछ लोगों को सपने में भी उनके दर्शन हुए होंगे। दरअसल शनिदेव को सपने में देखने का एक ख़ास मतलब हो सकता है। आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया से जानें ऐसे सपने के मतलब और संकेतों के बारे में जिसमें आपको शनिदेव नजर आएं।
यदि सपने में शनि देव भैंसे पर सवार होकर दिखें
ज्योतिष में ऐसा माना जाता है कि शनिदेव ऐसे भगवान हैं जिन्हें नाराज करने की कोई भी हिम्मत नहीं कर पाता है। ऐसा माना जाता है कि यदि शनिदेव आपसे रुष्ट हो जाते हैं तो आपके जीवन में दुखों के बादल आने में देर नहीं लगती है।
ऐसा भी कहा जा सकता है कि यदि एक बार आपने शनि देव (शनिवार के टोटके)को प्रसन्न कर दिया तो आपके जीवन में आधी परेशानियां दूर हो सकती हैं। यदि आपको सपने में शनि देव काले भैंसे पर सवार दिख जाएं तो ये इस बात का संकेत है कि आपके जीवन में कोई बहुत बड़ी दुर्घटना होने वाली है। इस घटना से बचने के लिए आप किसी शनि मंदिर में तिल का तेल अर्पित करें।
यदि सपने में शनि देव की तस्वीर नजर आए
यदि कोई व्यक्ति सपने में शनि देव की तस्वीर देखता है तो उसे जल्द ही कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। इतना ही नहीं आपको नौकरी के नए अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं। साथ ही शनि देव की तस्वीर सपने में देखना इस बात का भी संकेत है कि जल्द ही आपके परिवार में कोई नन्हा मेहमान आने वाला है। यदि आप कोई बड़ी योजना बना रहे हैं तो उसके सफल होने के भी संकेत हो सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Astro Tips: शनिदेव की कृपा पाने और घर की सुख समृद्धि के लिए करें ये ज्योतिषीय उपाय
सपने में शनिदेव की आराधना करने का मतलब
यदि आप सपने में खुद को शनि देव की आराधना करते हुए देखते हैं या आपको शनि देव के मंदिर में दर्शन करते हुए देखते हैं तो समझें कि आपके पूजा पाठ में कोई न कोई कमी रह गई है और शनिदेव सपने के माध्यम से आपको इस बात का एहसास कराना चाहते हैं। ऐसे में आपको प्रत्येक शनिवार शनि देव के मंदिर जाना चाहिए और उन्हें सरसों का तेल चढ़ाना चाहिए। इससे शनिदेव की कृपा दृष्टि आपके ऊपर बनी रहेगी।
सपने में शनि देव के साथ कौए को देखना
यदि आप सपने में कौओं को दाना चुगते या कोई और भोजन ग्रहण करते हुए देखते हैं तो समझें कि आपको जल्द ही आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलने वाला है। कौए को भी शनिदेव का वाहन माना गया है और यदि शनिदेव के साथ कौए को सपने में देखा जाता है तो ये आपके लिए शुभ लाभ के संकेत देता है।
ऐसा सपना आपको तभी आता है जब आपके ऊपर शनि देव की पूर्ण कृपा होती है। ऐसे सपने से जल्द ही आपके जीवन में धन का आगमन होने वाला है और ऐसे में आपको शनि देव की पूजा आराधना में कोई कमी नहीं छोड़नी चाहिए और उन्हें हमेशा प्रसन्न रखना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें: Frankincense For Shani Dev: लोबान के धुएं से अत्यंत प्रसन्न हो जाते हैं शनि देव, जानें कारण और उपाय
सपने में शनिदेव को आशीर्वाद की मुद्रा में देखना
यदि आपको कभी ऐसा सपना दिखाई देता है, जिसमें शनि देव आशीर्वाद की मुद्रा में दिखाई देते हैं तो समझें कि आपके सभी कष्टों का जल्द ही निवारण होने वाला है। यदि आपको कोई स्वास्थ्य समस्या है तो जल्द ही इसका निवारण होने वाला है और आपको नौकरी या व्यापार में भी पूर्ण लाभ मिलेगा। ऐसे सपने का मतलब आपको नौकरी में मिलने वाले प्रमोशन से भी हो सकता है।
सपने में किसी भी रूप में शनिदेव का दिखना आपके आने वाले जीवन के लिए मिले-जुले फल दे सकता है। ज्योतिष की मानें तो ऐसे किसी भी सपने से आपको परेशान होने के बजाय शनिदेव को प्रसन्न करने के उपाय आजमाने चाहिए।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Recommended Video
Image Credit: freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों