शमी का पौधा हिंदू धर्म में काफी ज्यादा महत्व रखता है। कहते हैं कि यह पौधा भगवान शिव और शनिदेव को अति प्रिय होता है। यहां तक कि वास्तु के अनुसार भी इसे अत्यंत शुभ माना जाता है। यही कारण है कि शमी का पौधा आपको लगभग हर भारतीय घरों में आसानी से देखने को मिल जाता है। पर, गर्मी के दस्तक देते ही शमी के पौधे की मुश्किलें बढ़ने लगती है। ऐसे में अगर आपका भी शमी का पौधा मुरझा रहा है, तो यहां हम उसकी केयर करने की टिप्स बताने वाले हैं, जिससे गर्मी के मौसम में भी आपका पौधा एकदम हरा-भरा नजर आएगा।
शमी के पौधे में सुबह दें पानी
गर्मी के मौसम में पौधों को सबसे ज्यादा जरूरत पानी की पड़ती है। ऐसे में आपको हर दिन पौधे में पानी देना पड़ सकता है। शमी के पौधे में सुबह जल्दी पानी देना सबसे अच्छा माना जाता हैज। इसलिए कोशिश करें कि सूरज के तेज होने से पहले ही इसमें पानी दे दें। पानी देते समय, मिट्टी को पूरी तरह से गीला जरूर कर दें, लेकिन पानी से गमले को बहुत ज्यादा न भर दें।
शमी के पौधे की रखरखाव पर दें ध्यान
अगर आपका शमी का पौधा सीधा धूप में रखा है, तो गमले को थोड़ी छाया में रख दें। गर्मी के कारण आपका शमी का पौधा खराब हो सकता है। इस पौधे को धूप की तो जरूरत होती ही हैं। पर, बहुत ज्यादा सन लाइट के प्रभाव से पौधे जल सकते हैं।
शमी के पौधे में संतुलित खाद डालें
गर्मी से शमी के पौधे को बचाने के लिए जरूरी है कि आप इसमें नियमित रूप से खाद दें। पर, बहुत ज्यादा खाद डालने से भी पौधों को हानि हो सकती है। इसलिए कोशिश करें कि एक संतुलित उर्वरक का ही उपयोग करें। खाद देने से आपके पौधे को आवश्यक पोषक तत्व मिलेंगे और यह शमी के पौधे को स्वस्थ रखने में भी मदद करेगा। इसके लिए आप गोबर और कोको-पीट के खाद का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-गर्मियों में शमी के पौधे में कब और कैसे डालनी चाहिए खाद? जान लें सही तरीका
शमी पौधे के गमले की मिट्टी को नियमित रूप से करें चेक
वैसे तो शमी के पौधे में अधिक पानी देने से बचना चाहिए। पर, मिट्टी को समय-समय पर चेक भी करते रहना चाहिए। मिट्टी में हल्की नमी का होना ठीक है। बहुत ज्यादा सूखा रहने से आपका शमी का पौधा खराब हो सकता है।
इसे भी पढ़ें-शमी के पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए करें ये 5 काम, यहां देखें टिप्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों