मीरा राजपूत और शाहिद कपूर इन दिनों अपने रिलेशनशिप गोल्स को पूरा करने में लगे हुए हैं। पिछले हफ्ते शाहिद को पद्मावत में उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया। शाहिद कपूर ने इस मूवी में अपने किरदार को रियलिस्टिक बनाने के लिए काफी मशक्कत की थी, जिसका असर सिल्वर स्क्रीन पर भी साफ नजर आया। दर्शकों ने उनके किरदार की काफी सराहना की थी। दिलचस्प बात यह है कि जब शाहिद इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड को लेने के लिए गए तो उन्होंने इसे अपनी पत्नी को डेडिकेट कर दिया। उन्होंने कहा, 'पदमावत फिल्म के लिए यह मेरा पहला अवॉर्ड है। मैं वाकई बहुत खुश हूं और यह अवॉर्ड अपनी पत्नी को डेडिकेट करता हूं। एक साल तक मीरा ने मुझे बहुत बर्दाश्त किया है और उनके बिना मेरे लिए यह फिल्म कर पाना मुमकिन नहीं था। मैं उनका शुक्रगुजार हूं।' इस बयान से साफ है कि शाहिद अपनी पत्नी से कितनी मुहब्बत करते हैं और उनका कितना सम्मान करते हैं।
सेकेंड प्रेगनेंसी की खबर दिलचस्प तरीके से दी
मीरा राजपूत ने एक और हैप्पी न्यूज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए शेयर की है। उन्होंने बड़े स्वीट तरीके से अपनी सेकेंड प्रेगनेंसी की खबर को कन्फर्म किया है। उन्होंने अपनी बेटी मीषा की तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, जिसके ठीक ऊपर बिग सिस्टर लिखा हुआ है। इस पर शाहिद का कहना था कि वह बहुत खुश हैं और यह खबर सबके साथ शेयर करना चाहते हैं। वह बताते हैं, 'मीरा यह खबर इंस्टाग्राम पर शेयर करना चाहती थीं और मुझे वह तस्वीर काफी क्यूट लगी। मीषा की तस्वीर पोस्ट करने का खयाल उन्हें अचानक ही आया। यह वीकेंड हमारी फैमिली के लिए काफी अच्छा रहा।'
शाहिद इन दिनों अपने भाई ईशान खट्टर की डेब्यू फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स', जिसे माजिद मजीदी ने बनाया है, की तारीफ करते भी नहीं थक रहे। आखिर क्यों ना हो, उनके भाई ने इस फिल्म में बेहद मैच्योर तरीके से किरदार निभाया है। वैसे शाहिद के फैन्स के लिए एक और अच्छी खबर यह है कि वह जल्द ही श्री नारायण सिंह की फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ श्रद्धा कपूर और यामी गौतम भी नजर आएंगी। इस फिल्म के बारे में शाहिद कपूर ने कहा, 'यह फिल्म 70 फीसदी बन चुकी है। हमें उम्मीद है कि बाकी बची 30 फीसदी फिल्म मई के आखिर तक पूरी हो जाएगी।'
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों