सितंबर महीने में ही कर लें वूलन बिस्तर की सफाई, नहीं होगी परेशानी

वूलन बिस्तर की सफाई करने के लिए सूरज की रोशनी और हवा की ज्यादा जरूरत होती है। इसलिए सर्दी का मौसम आने से पहले ही अपने घर के वूलन बिस्तर की ऐसे सफाई कर लेनी चाहिए।

is the best month to clean the woolen mattress

सर्दी के महीनों में भरपूर धूप नहीं मिल पाती है, इसलिए यह बेहतर रास्ता हो सकता है कि आप इसे समय से पहले यानी सितंबर महीने में ही कर लें। वूलन बिस्तर की सफाई करने से आपके स्वस्थ पर सबसे ज्यादा असर पड़ सकता है।

best month to clean the woolen mattress

वूलन बिस्तर की सफाई करना क्यों है जरूरी?

  • वूलन बिस्तर की सफाई न करने से कई समस्याएं हो सकती हैं, इसकी सफाई आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए ज्यादा जरूरी होती है। जब बिस्तर गंदा रहता है तब कई किस्म की बीमारी फैलती है। जैसे,
  • वूलन एक नेचुरल मैटेरियल है जो धूल के कणों को अपनी ओर सबसे ज्यादा आकर्षित करती है। अगर वूलन बिस्तर को रेगुलर साफ नहीं किया जाता है, तो इनमें धूल के कण जमा हो सकते हैं और एलर्जी के भी कारण बन सकते हैं।
  • वूलन एक गर्म और नम वातावरण में बैक्टीरिया के पलने का जगह होता है। अगर वूलन बिस्तर को रेगुलर साफ नहीं किया जाता है, तो बैक्टीरिया और कवक जमा हो सकते हैं और स्वास्थ्य समस्याओं का सबसे बड़ा कारण भी बन सकते हैं।
  • वूलन एक नरम और मुलायम सामग्री है जो रेगुलर इस्तेमाल से खराब हो सकती है। अगर वूलन बिस्तर को रेगुलर तौर पर साफ नहीं किया जाता है, तो इनमें धूल, गंदगी और तेल जमा हो सकते हैं और इससे बिस्तर की लाइफ कम हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: How To Remove Vomit Smell: गद्दे से उल्टी की बदबू इस तरह हो जाएगी चुटकियों में गायब

वूलन बिस्तर की सफाई कैसे करनी चाहिए?

  • इस्तेमाल करने पर लगभग सप्ताह में एक बार बिस्तर को हवादार जगह पर फैलाएं।
  • कोशिश करें कि हर महीने ही बिस्तर को धो लें, इससे गर्म बिस्तर में एलर्जी होने की गुंजाइश कम हो जाती है।
  • साल में एक बार बिस्तर को ड्राई क्लीन कर लेना बेहतर हो सकता है, नहीं तो धूप भी लगाया जा सकता है।
month to clean the woolen mattress

वूलन बिस्तर को कैसे धुला जा सकता है?

  • सबसे पहले बिस्तर को ठंडे पानी में धोएं।
  • इसमें हल्के डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें।
  • गंदे बिस्तर को अच्छी तरह से धोएं।
  • बिस्तर को साफ पानी से खंगाल लें।
  • आखिर में बिस्तर को हवादार या धूप में अच्छे से फैला लें।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में अपने गद्दे को ऐसे करें साफ, बहुत काम आ सकते हैं ये टिप्स

वूलन बिस्तर की सफाई करते समय किन बातों का ध्यान रखें?

  • कभी भी गर्म पानी का इस्तेमाल न करें। गर्म पानी वूलन को नुकसान पहुंचा सकता है।
  • कभी भी क्लोरीन वाली ब्लीच या अन्य हानिकारक केमिकल्स का इस्तेमाल न करें। ये केमिकल्स वूलन को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
  • बिस्तर को धोने के बाद, उसे तुरंत हवा में या धूप में डालें। यह बिस्तर को सूखने और गंध को दूर करने में मदद करेगा।
clean the woolen mattress

सितंबर महीने में ही वूलन बिस्तर की सफाई कर लें, क्योंकि इस महीने में अच्छी और पर्याप्त मात्रा में धूप मिल सकता है। इसलिए इस महीने वूलन बिस्तर की सफाई कर लेनी चाहिए। वूलन बिस्तर की सफाई को समय-समय पर करना महत्वपूर्ण होता है, ताकि वह स्वच्छ, स्वस्थ, और आरामदायक रहे। सितंबर महीने में वूलन बिस्तर की सफाई करना एक अच्छा विचार हो सकता है, क्योंकि यह आमतौर पर सर्दी के मौसम के आसपास शुरू होता है और सर्दी के सीजन की तैयारी के तौर पर किया जा सकता है। आप वूलन बिस्तर की सफाई अपने काम को आसान करने के लिए कर सकते हैं। पहले से ही बिस्तर की साफ-सफाई के लिए बिस्तर से सभी चीजें निकालें, जैसे कि चादर, तकिये, और दूसरे कई समान हो सकते हैं।

इन चरणों का पालन करके आप अपने वूलन बिस्तर को साफ और आरामदायक बना सकते हैं। वूलन बिस्तर की सफाई को नियमित रूप से करते रहें, ताकि यह स्वस्थ और अच्छा दिखे।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ भी सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Pic: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP