बीच रास्ते स्कूटी में पेट्रोल हो जाए खत्म, तो इस देसी जुगाड़ से पंप तक पहुंचाएं

अक्सर स्कूटी चलाने वाले लोग फ्यूल टैंक को भरवाकर रखते हैं। लेकिन, कभी-कभार अचानक से पेट्रोल खत्म हो जाना और आस-पास पेट्रोल पंप न होना परेशानी का सबब बन जाता है। ऐसे में कुछ देसी जुगाड़ आपके काम आ सकते हैं। 
scooty ran out of petrol in the middle of the road try this desi trick to reach the pump

जरा सोचिए, आप ऑफिस के लिए पहले ही लेट हैं। जल्दी में स्कूटी उठाई, हेलमेट पहना और मस्त म्यूजिक सुनते हुए निकल पड़ीं। ट्रैफिक भी कम है, मौसम भी अच्छा लग रहा है। सब कुछ एकदम परफेक्ट चल रहा है, तभी अचानक स्कूटी झटका खाती है और बंद हो जाती है।आप बार-बार स्टार्ट करने की कोशिश करती हैं, लेकिन इंजन जैसे बिल्कुल सो गया हो। तभी याद आता है, 'अरे! पेट्रोल डलवाना तो भूल ही गई!' अब नजरों के आगे कोई पेट्रोल पंप दिख रहा है, न कोई मदद करने वाला।

गर्मी में स्कूटी को धक्का देना जितना मुश्किल काम है, उससे बचने के लिए कुछ देसी जुगाड़ भी हैं, जो बिना पेट्रोल के भी आपकी स्कूटी को थोड़ी दूर तक ल जा सकते हैं।

चोक ऑन करके ट्राय करें

Scooty fuel emergency solution

हर स्कूटी में एक छोटा-सा चोक स्विच होता है, जो इंजन में हवा और पेट्रोल के मिक्स को कंट्रोल करता है।जब पेट्रोल खत्म होने की कगार पर होता है, तब भी टैंक में थोड़ा-बहुत फ्यूल बचा रह सकता है। ऐसे में चोक ऑन करें और स्कूटी को स्टार्ट करने की कोशिश करें। इससे इंजन को थोड़ी देर के लिए पेट्रोल मिल सकता है और स्कूटी थोड़ी दूर और चल सकती है।

इसे भी पढ़ें- स्कूटी चलाते समय ध्यान रखनी चाहिए ये 3 जरूरी बातें

टिल्ट एंड स्टार्ट जुगाड़

ये है एक पुराना और कामयाब जुगाड़ जिसे कई अनुभवी ड्राइवर अपनाते हैं।स्कूटी को सेंटर स्टैंड पर खड़ा करें। अब इसे थोड़ा बाएं या दाएं झुकाएं और 5–10 सेकेंड तक वैसे ही रखें। फिर, स्कूटी को सीधा करें और स्टार्ट करने की कोशिश करें। ऐसा करने से जो थोड़ा-बहुत पेट्रोल टैंक के कोनों में फंसा होता है, वह पाइप तक पहुंच जाता है। इससे स्कूटी 500 मीटर से 1 किलोमीटर तक चल सकती है और आप पास के पेट्रोल पंप तक पहुंच सकते हैं।

गियर शिफ्टिंग का सही इस्तेमाल

अगर आप बाइक चला रही हैं , तो पहले या दूसरे गियर में धीरे-धीरे चलाने की कोशिश करें। इससे कम फ्यूल में थोड़ी ज्यादा दूरी तय हो सकती है। ध्यान रखें, स्कूटी में गियर नहीं होते, तो यह टिप केवल बाइक्स के लिए काम की है।

फ्री व्हील मोड में स्कूटी चलाएं

जब पेट्रोल खत्म हो जाए, तो स्कूटी को न्यूट्रल मोड में डालें और धीरे-धीरे धक्का दें।इंजन बंद रहेगा, लेकिन चक्के चलते रहेंगे। इससे स्कूटी को धक्का देना थोड़ा आसान हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें- अगर आप भी करती हैं ड्राइव, सड़क के बीच बनी डॉटेड- सिंगल और डबल लाइन का जान लें सही मतलब... वरना हो सकती है परेशानी

फ्यूल टैंक पर हल्का प्रेशर बनाएं

2 (26)

अगर आपके पास कोई साधन नहीं है और स्कूटी स्टार्ट नहीं हो रही, तो एक और तरीका है।आप फ्यूल टैंक की कैप खोलें और हल्के से उसमें फूंक मारें। इससे थोड़ा प्रेशर बनता है और जो पेट्रोल बचा होता है, वो पाइप के जरिए इंजन तक पहुंच सकता है। ये ट्रिक बहुत आखिरी ऑप्शन में ही आजमाएं और सावधानी से करें।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik, istock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP