हसबैंड से कहें यह sweet और रोमांटिक बातें, उनका दिल हो जाएगा खुश

अगर आप अपने रिश्ते को खुशनुमा व हैप्पी बनाना चाहती हैं तो हसबैंड से यह रोमांटिक बातें कह सकती हैं।

 

romantic things to your husband to keep marital life MAIN

प्यार व शादी के रिश्ते में expression of love बेहद जरूरी है। भले ही आप अपने पार्टनर से कितना भी प्यार करती हों, लेकिन जब आप उस प्यार को सामने वाले व्यक्ति के प्रति जताती हैं तो इससे रिश्ता next level पर पहुंच जाता है। अपने हसबैंड को सिर्फ प्यार करना ही काफी नहीं है, बल्कि जरूरी है कि आप अपने प्यार को दर्शाए भी। बहुत सी महिलाएं ऐसी होती हैं, जो अपने पार्टनर को प्यार तो करती हैं, लेकिन उन्हें अपने प्यार को जताना नहीं आता। प्यार को दर्शाने के लिए आपको बड़े-बड़े सरप्राइज प्लॉन करने की जरूरत नहीं है। बस प्यार के दो बोल ही आपके पार्टनर के दिल को खुशी से भर देंगे। अगर आप भी अपने रिश्ते को बेहद खुशनुमा व प्यारभरा बनाना चाहती हैं तो कुछ प्यार भरी बातें अपने पार्टनर को बोल सकती हैं।

आपको अपने आसपास ऐसे कई कपल्स दिख जाएंगे, जिनके बीच शादी के सालों बाद भी प्यार ज्यों का त्यों ही बना रहता है। क्या आप जानती हैं कि एक सक्सेसफुल मैरिज के पीछे का सीक्रेट है कि आप हमेशा ही अपने पार्टनर को डेट करती रहें। एक-दूसरे को इंप्रेस करने के लिए कुछ नया करने की कोशिश करें। कई बार उन्हें सरप्राइज भी करें। यह सभी चीजें कभी भी मैरिज को बोर नहीं बनने देती और उसमें एक हैप्पीनेस बनाए रखती है। यकीनन शादी में स्थिरता होनी चाहिए, लेकिन आप स्थिरता को भी स्थिर ना होने दें। इस संबंध में शब्दों का शक्तिशाली प्रभाव है। कभी-कभी सिर्फ सही शब्द, सही समय पर किसी भी रिश्ते में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ शब्दों के बारे में बता रहे हैं, जो आपके रिश्ते में रोमांस को बनाए रख सकते हैं-

यूं कहें आई लव यू

romantic things to your husband to keep marital life INSIDE

वैसे तो प्यार को दर्शाने के लिए आई लव यू यकीनन बेहद प्रभावी शब्द हैं, लेकिन जब हर दिन आप अपने पार्टनर को आई लव यू कहती हैं तो यह एक रूटीन बन जाता है और इससे उनका प्रभाव धीरे-धीरे कम होने लगता है। ऐसे में आप अपने प्यार को प्रदर्शित करने के लिए कुछ अलग तरीके खोजें। जैसे- वह जो भी करते हैं, उनकी सराहना करते हुए आप अपना प्यार उन्हें जताएं।

जैसे आप उनसे कहें कि मेरी मदद करने के लिए तुम्हारा शुक्रिया, यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। या फिर तुम्हारे और तुम्हारे प्यार के साथ होना मुझे एक बेहतर इंसान बनाता है। इस तरह उनकी तारीफ करके प्यार जताने से हसबैंड के मन में भी एक पॉजिटिविटी आती है और वह रिलेशन को और भी बेहतर बनाने के लिए अपना बेस्ट देने की कोशिश करते हैं।

फ्लर्टी बातें

romantic things to your husband to keep marital life INSIDE

जरूरी नहीं है कि आप अपने पार्टनर के साथ हमेशा ही एक sweet gesture के साथ पेश आएं। कुछ नया करते रहने से रिलेशन में एक एक्साइटमेंट रहती है। इसलिए हमेशा I Love You या I Miss You कहने की जगह कुछ फ्लर्टी बातें भी करें। इससे आप दोनों को ही यकीनन काफी अच्छा लगेगा और आप दोनों अपने मन के भीतर किसी कोने में दबी भावनाओं को आसानी से व्यक्त कर पाएंगे।

इसे भी पढ़ें:अगर शादी को बनाना है खुशहाल, तो विवाह से पहले जरूर करें कपल काउंसिलिंग

romantic things to your husband to keep marital life INSIDE

जैसे कि आप अपने पार्टनर से कह सकती हैं कि Thanks for the amazing night handsome या फिर तुम्हारे साथ रात इतनी अच्छी बीती कि मैं अभी तक खुद को तुम्हारे बारे में सोचने से रोक नहीं पा रही हूं। इसके अलावा आप अपने पार्टनर से कहें कि मैंने दुनिया के सबसे sexiest आदमी से शादी की है। आपका यह मैसेज पढ़कर यकीनन आपके पार्टनर के चेहरे पर भी ब्लश आएगा और वह आपसे जल्द से जल्द मिलने के लिए बेताब हो जाएंगे।

Recommended Video

Image Credit:(freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP