Sawan Purnima 2022: भगवान शिव की कृपा पाने के लिए राशि अनुसार करें पूजन, होगी धन की वर्षा

सनातन धर्म में सावन की पूर्णिमा का विशेष महत्व है। इस दिन यदि आप शिव पूजन अपनी राशि के अनुसार करेंगे तो विशेष लाभ होगा। 

sawan purnima how to perform puja according to zodiac signs

हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व है। हर महीने पड़ने वाली इस तिथि में जब चंद्रमा अपनी सोलह कलाओं से युक्त होता है तब श्रद्धा पूर्वक भगवान का पूजन फलदायी होता है। हर महीने पड़ने वाली पूर्णिमा तिथि दूसरी तिथियों से अलग होती है। लेकिन सावन के महीने में पड़ने वाली पूर्णिमा तिथि सबसे ज्यादा मायने रखती है क्योंकि यह पूरा महीना भगवान् शिव को समर्पित होता है।

ऐसी मान्यता है कि इस महीने की पूर्णिमा तिथि में किया गया पूजन विशेष रूप से फलदायी होता है। इस साल सावन के महीने में पूर्णिमा तिथि 11 और 12 अगस्त को पड़ेगी और इसी दिन रक्षाबंधन का पर्व भी मनाया जाएगा। इस साल पंचांग भेद की वजह से कुछ जगहों पर 11 अगस्त और कुछ जगहों पर 12 अगस्त को बहनें राखी बांधेंगी।

इस दिन यदि आप अपनी राशि के अनुसार भगवान शिव का पूजन करेंगे तो यह आपके लिए आर्थिक रूप से भी फलदायी होगा और इस तरह से पूजन करने से आपकी किस्मत के दरवाजे खुल जाएंगे। आइए उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा जी से जानें कि सावन पूर्णिमा के दिन कैसे शिव पूजन करना शुभ होगा।

सावन पूर्णिमा के दिन क्या करें

sawan purnima offr these things to shiva

सावन के महीने में शिव पूजा करने का ये आखिरी दिन होगा। इस दिन शिवलिंग पर सभी भक्तों को तांबे के लोटे से जल चढ़ाना चाहिए। चांदी के लोटे से शिवलिंग पर दूध अर्पित करें। बिल्व पत्र, दूर्वा, आंकड़े के फूल, गुलाब, चंदन आदि पूजन सामग्री, भोग चढ़ाएं और धूप-दीप जलाकर आरती करें।

इसे जरूर पढ़ें: Rakshabandhan 2022: इस बार रक्षाबंधन में बन रहे हैं 4 शुभ संयोग, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व

राशि के अनुसार कैसे करें शिव पूजन

मेष राशि- मेष राशि के लोग शिवलिंग का श्रृंगार चंदन से करें। इस दिन शिव जी को माखन-मिश्री का भोग लगाएं और बेल पत्र चढ़ाएं।

वृषभ राशि- इस राशि के लोग शिव मंदिर में पूजा करें और शिवलिंग का श्रृंगार सफेद फूलों से करें। भगवान शिव को मौसमी फलों का भोग लगाएं।

मिथुन राशि- मिथुन राशि के लोग शिवलिंग का श्रृंगार आंकड़े के फूलों से करें। शिव जी की पूजा करें और दूध का दान करें।

कर्क राशि- इस राशि के लोग चंदन और सफेद फूलों से शिवलिंग का श्रृंगार (शिवलिंग की पूजा करते वक्‍त न करें ये गलतियां)करें और दूध की मिठाई का भोग लगाएं।

सिंह राशि- सिंह राशि वाले मंदिर जाकर शिवलिंग पर सफेद वस्त्र अर्पित करें।

कन्या राशि- इस राशि के लोग शिवलिंग पर दूर्वा चढ़ाएं। दूध की मिठाई का भोग लगाकर आरती करें।

तुला राशि- इस राशि के लोग शिवलिंग का अभिषेक गाय के घी से करें। दूध बर्फी का भोग लगाएं और शिव जी की पूजा करें।

sawan purnima  puja according to zodiac

वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि के लोग शिवलिंग में दूध चढ़ाएं और उनका श्रृंगार सफेद फूलों से करें।

धनु राशि- धनु राशि के लोग यदि पीले फूलों से शिवलिंग का श्रृंगार करेंगे तो ये विशेष रूप से फलदायी होगा।

इसे जरूर पढ़ें: घर की सुख समृद्धि के लिए भगवान शिव को भूलकर भी न चढ़ाएं ये 10 चीज़ें

मकर राशि- इस राशि के लोग शिव जी की पूजा नीले फूलों से करें।

कुंभ राशि- कुंभ राशि वाले शिवलिंग पर चंदन का लेप लगाएं। दूध की मिठाई का भोग लगाकर शिव जी की पूजा करें।

मीन राशि- मीन राशि के लोग शिवलिंग के पास मूंग और उड़द के आटे से बने दीपक जलाएं। उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी।

सावन पूर्णिमा पर करें ये काम

things to do on sawan purnima

  • यदि पूर्णिमा पर यदि आप भगवान विष्णु के साथ देवी लक्ष्मी जी का पूजनकरेंगे तो आपके लिए विशेष फलदायी होगा। इस दिन सत्यनारायण की कथा सुनना भी लाभकारी माना जाता है।
  • पूर्णिमा तिथि को दान पुण्य का भी विशेष महत्व है। इस दिन आप सफ़ेद चीजों का दान करें, जीवन में सफलता के योग बनेंगे।
  • यदि आप सावन पूर्णिमा के दिन नदी स्नान करते हैं तो यह भी आपके लिए फलदायी होगा। यदि आप बाहर नहीं जा सकते हैं तो गंगाजल डालकर उस पानी से स्नान करें।
  • भगवान शिव का जलाभिषेक करें और विष्णु जी को पंचामृत सेस्नान कराएं। ऐसा करना आपको समस्त पापों से मुक्त करेगा।

इस प्रकार यदि आप अपनी राशि के अनुसार सावन पूर्णिमा में शिव जी का पूजन करेंगे तो आपको सभी कष्टों से मुक्ति के साथ जीवन में सफलता मिलेगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik, wallpapercave.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP