अगर कभी सऊदी अरब के विकास और अमीरियत की बात नहीं की जाती है तो वह अपने कड़े नियमों को लेकर सुर्खियों में रहता है। महिलाओं को लेकर सऊदी अरब काफी सख्त है। वहां महिलाओं के लिए बहुत ही कड़े नियम हैं। आप इस सख्ती का अंदाजा इसी से लगा सकती हैं कि वहां की महिलाएं ना प्रॉपर्टी खरीद सकती हैं और ना ड्राइव कर सकती हैं।
लेकिन इस कड़े नियमों में धीरे-धीरे बदलाव हो रहा है। जल्द ही वहां महिलाएं ड्राइव कर सकेंगी। अब तक सऊदी अरब दुनिया का ऐसा अकेला देश है जहां महिलाओं को गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं है। लेकिन जल्द ही यह बदलने वाला है क्योंकि सऊदी अरब धीरे-धीरे अपने रुढ़िवादी नियमों में बदलाव ला रहा है।
24 जून से महिलाएं चला सकेंगी गाड़ी
24 जून से सऊदी अरब में महिलाएं भी गाड़ी चलाती दिखेंगी। क्योंकि वहां 24 जून से महिलाओं को गाड़ी चलाने की अनुमति दे दी गई है। यह जानकारी वहां के सामान्य यातायात विभाग के महानिदेशक मोहम्मद अल बसमी ने दी। सरकारी बयान में बसमी के हवाले से कहा कि देश में महिलाओं के गाड़ी चलाना शुरू करने के लिए सभी आवश्यकताएं पूरी कर ली गई हैं।
2017 में दिया गया था आदेश
दशकों पुरानी रोक को खत्म करने का यह ऐलान सितंबर 2017 में शाही आदेश देकर किया गया था। गौरतलब है कि सऊदी अरब में महिलाओं के लिए कई सख्त कानून हैं। जैसे कि वे अकेले घर से बाहर नहीं निकल सकती हैं। कोई जायदाद नहीं खरीद सकती हैं। गाड़ी नहीं चला सकती हैं। आदि।
18 साल की उम्र की महिलाएं चला सकेंगी गाड़ी
बसमी ने कहा कि 18 साल या इससे अधिक उम्र की महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने की अनुमति होगी। देश के पांच शहरों में महिलाओं के लिए ड्राइविंग स्कूल स्थापित किए गए हैं और विदेशों में ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने वाली सऊदी अरब की महिलाएं इन स्कूलों में प्रशिक्षण देंगी। विदेश से ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने वाली महिलाएं पृथक प्रक्रिया से लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकती हैं। इनमें उनके वाहन चलाने के कौशल को परखा जाएगा।
Read More:आसिफा के हत्यारे ने कबूला अपना जुर्म, इस वजह से किया 8 साल की बच्ची का खून
एक माह में रिपोर्ट देगी समिति
दरअसल, सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को ऑफिशियल ट्विटर कर बताया कि महिलाओं के ड्राइविंग संबंधी अधिकारों के लिए एक समिति का गठन किया गया है। यह समिति एक माह के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। हालांकि सियासी गलियारों में प्रिंस खालिद बिन सलमान के इस फैसले को विजन 2030 का हिस्सा बताया जा रहा है। 32 वर्षीय सऊदी शाह मोहम्मद बिन सलमान के इस फैसले से सऊदी अरब की अर्थव्यवस्था और महिलाओं की काम करने की योग्यता बढऩे की उम्मीद की जा रही है। हालांकि, इस आदेश में शरिया कानून का भी ध्यान रखने की बात कही गई है।
Read More:गेस्ट को रॉयल फील कराने के लिए दुबई के इस होटल में दिया जाता है खास ट्रीटमेंट
ट्वीटर पर मिल रही बधाईयां
सऊदी अरब में महिलाओं की ड्राइविंग वाले नियम को लेकर ट्वीटर पर अच्छा रिएक्शन मिल रहा है।
1:2 Today was a historic day for women in Saudi Arabia as a decree was announced to lift the ban on women drivers. #SaudiArabia
— Ivanka Trump (@IvankaTrump) September 27, 2017
#NewProfilePic#Women2Drive @LatuffCartoons ❤️ pic.twitter.com/KQ4n0Zblp1
— منال مسعود الشريف (@manal_alsharif) September 26, 2017
I welcome Saudi Arabia's decision to lift the ban on women drivers. An important step in the right direction.
— António Guterres (@antonioguterres) September 27, 2017
Congratulations to all women in Saudi Arabia! The ban on driving will be lifted next year & all women will have the right to drive #Progress pic.twitter.com/Zsc7gbMR8n
— Kris Jenner (@KrisJenner) September 27, 2017
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों