herzindagi
sara ali khan shared advice  given by her parents amrita

तो इस वजह से सारा अली खान के साथ फिल्म शूटिंग पर नहीं आईं मां अमृता सिंह

जब भी किसी का बच्चा कुछ बड़ा करने, या अपने करियर की शुरुआत करने जाता है तो उनके पेरेंट्स हमेशा उनके साथ होते है मगर हाल ही में अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली स्टार किड सारा अली खान के साथ ऐसा नहीं हुआ।
Editorial
Updated:- 2019-03-19, 13:05 IST

सारा ने हमसे खास बातचीत के दौरान पहले दिन शूटिंग का एक्सपीरियंस शेयर किया और बताया कि उनके पेरेंट्स ने उन्हें क्या करियर टिप्स दिए और कैसे वो इन्हें फॉलो कर रही हैं, आइए जानते हैं-

जब भी किसी का बच्चा कुछ बड़ा करने, या अपने करियर की शुरुआत करने जाता है तो उनके पेरेंट्स हमेशा उनके साथ होते है मगर हाल ही में अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली स्टार किड सारा अली खान के साथ ऐसा नहीं हुआ। जब सारा अपनी फ़िल्म ‘केदारनाथ’ की शूटिंग के लिए गई थीं तो उनकी मां ने उनके साथ फिल्म के सेट्स पर आने के लिए मना कर दिया था।

सारा ने हमसे ख़ास बातचीत के दौरान पहले दिन शूटिंग का एक्सपीरियंस शेयर किया और बताया कि उनके पेरेंट्स ने उन्हें क्या करियर टिप्स दिए और कैसे वो इन्हें फॉलो कर रही हैं, आइए जानते हैं-

sara ali khan shared advice  given by her parents amrita

शूटिंग के पहले दिन इसलिए सेट्स पर नहीं आईं अमृता

सारा ने कहा कि मैं चाहती थी कि जब शूटिंग का पहला दिन हो तो मॉम मेरे साथ सेट्स पर हों और जब यह बात मैंने मेरी मॉम से कही तो उन्होंने कहा कि मैं क्यों तुम्हारे साथ जाऊं? तुम वकील होतीं तो क्या मैं तुम्हारे साथ कोर्ट या कटघरे तक जाती, अगर डॉक्टर होती तो क्या हॉस्पिटल जाती... नहीं ना? तो, यहां क्यों आऊं? मां ने कहा कि खुद जाओ और खुद सीखो। मैंने भी मां की इन बातों का बुरा नहीं माना और सोचा कि वो मुझे कुछ सीखाने और independent बना रही हैं जो कहीं ना कहीं मेरे लिए ही अच्छा है।

इसे जरूर पढ़ें: सारा अली खान ने छोड़ा अपनी मां अमृता का घर, कहां बसाने जा रही हैं अपना नया आशियाना?

sara ali khan shared advice  given by her parents amrita

मां और पापा ने दी ये एडवाइस

सारा ने बताया कि उनकी मां अमृता और पिता सैफ ने उन्हें करियर एडवाइस भी दी है। मां ने यह भी कहा कि एक्टिंग में बहुत सारा अटेंशन मिलता है पर इसे सिर्फ काम ही समझो अपनी ज़िन्दगी नहीं। एक्टिंग के दौरान मज़े करों और चीज़ें भी सीखों। सच्चाई से काम करो और अपने डायरेक्टर की बात सुनों। वहीँ दूसरी तरफ पापा ने कहा कि काम करने से पहले सोचो कि तुम्हें क्या करना है क्या नहीं, काम करते समय मत सोचो कि क्या कर दिया है।

 

sara ali khan shared advice  given by her parents amrita

मैं बिलकुल नर्वस नहीं थी जब पहली बार कैमरा फेस

सारा ने आगे कहा कि जब मैं पहली बार कैमरा फेस कर रही थी तो वो मेरे लिए बिल्कुल भी वीयर्ड नहीं था। और यह इतना बड़ा शॉट भी नहीं था, बारिश हो रही थी और मुझे सुशांत के घर की तरफ देखना था। लेकिन, वहां बहुत ठण्ड थी इसलिए बस मैं कांप रही थीं। अच्छी बात थी कि फर्स्ट शॉट में मेरा ज्यादा कुछ काम नहीं था इसलिए बाद के शॉट्स और सीन्स मैंने बहुत आसानी से दिए। पहली बार नर्वसनेस नहीं लगी इसलिए पूरी फ़िल्म में भी नहीं लगी।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।