herzindagi
How to Clean Mud Stain From Jeans

जींस पर लगे जिद्दी मिट्टी के दाग? ये ट्रिक कर देगा फटाफट साफ, बस डिटर्जेंट में मिलाएं यह एक चीज

Jeans Cleaning Hacks: बारिश के मौसम में अगर आपकी नजर हटी दुर्घटना घटी जैसी स्थिति न केवल वाहन चलाते वक्त ही होती है बल्कि अगर आप ध्यान न दें तो जींस की मोहरी में मिट्टी के दाग लग जाते हैं। अब ऐसे में अगर इन्हें तुरंत साफ न किया जाए तो इन्हें हटाना मुश्किल हो जाता है।
Editorial
Updated:- 2025-05-04, 12:00 IST

Mud Stain Cleaning Hacks: अगर पसंदीदा जींस में किसी प्रकार का दाग लग जाए, तो दिमाग खराब हो जाता है। लेकिन कई बार ध्यान न देने पर जींस की मोहरी पर मिट्टी या कीचड़ का दाग लग जाता है, जिसे ध्यान देने पर बाद में साफ करना मेहनत भरा हो जाता है। यह दिक्कत तब तो ठीक होती है, जब तक ये दाग पानी और साबुन के घोल से आसानी से साफ हो जाते हैं। लेकिन कई बार कीचड़ में मौजूद कचरा, केमिकल्स और अन्य चीजों की वजह से ये दाग इतने जिद्दी हो जाते हैं कि इन्हें साफ करने में पसीने निकल जाते हैं। इसके बाद भी ये साफ होने का नाम नहीं लेते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप किचन में मौजूद फिटकरी या नमक का इस्तेमाल कर इन दागों को चुटकियों में साफ कर सकती हैं। अगर आपकी जींस पर मिट्टी के दाग निकलने का नाम नहीं ले रहा है, तो इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि इसका इस्तेमाल कर कैसे स्टेन को हटा सकती हैं।

मिट्टी का दाग हटाने का कारगर तरीका

Mud Stain Removal

जींस की पैंट से मिट्टी के दाग हटाना तब मुश्किल हो जाता है। अगर वे दाग हफ्ते या 2-3 पुराने हैं। लेकिन आपको बता दें कि इन्हें हटाने का कारगर तरीका मिल गया है। आप फिटकरी या नमक का इस्तेमाल कर दाग को आसानी से साफ कर सकती हैं। इसके लिए आपको फिटकरी या नमक को डिटर्जेंट वाले पानी में मिक्स करने की जरूरत है। नीचे जाने धोने का तरीका

इसे भी पढ़ें- सिल्क, वूलन और पार्टी वियर जैसे महंगे कपड़ों को भी घर पर वॉश कर सकती हैं आप.. बस इन गलतियों से बचना जरूरी

  • जींस से दाग हटाने के लिए सबसे पहले एक बाल्टी में पानी लेकर इसमें डिटर्जेट मिलाएं।
  • इसके बाद इसमें एक चम्मच फिटकरी या नमक लेकर पानी में मिक्स करें और जींस को आधे घंटे के लिए डुबोकर छोड़ दें।
  • अब पानी से निकालकर रगड़ते हुए साफ करें।

मिट्टी के जिद्दी दाग हटाने के लिए क्या करें?

Clean Mud from Jeans

  • अगर मिट्टी के ऊपर बताए गए तरीके से नहीं निकल रहा है, तो नॉर्मल पानी के बजाय गर्म पानी का इस्तेमाल करें।
  • बाल्टी में गर्म पानी डालकर उसमें फिटकरी का पाउडर या नमक मिलाएं।
  • इसके बाद पानी को मिक्स कर इसमें पैंट को 1 घंटे के लिए भिगोकर छोड़ दें।
  • अब ब्रश की मदद से रगड़ते हुए जींस को साफ करें।

इसे भी पढ़ें- How To Do Laundry Fast: कपड़ों को घंटों तक पानी में भिगोकर रखने की झंझट खत्म, हफ्ते में एक बार फॉलो करें ये हैक्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।