सलमान खान का बर्थ डे ना सिर्फ उनके फैंस के लिए बल्कि पूरे बॉलीवुड के लिए जश्न का पल होता है। 53वां बर्थ डे सेलिब्रेट कर रहे सलमान खान इस साल अपनी मां की ख्वाहिश को पूरा करना चाहते हैं। कैटरीना कैफ से लेकर इयूलिया वेंतूर, सुष्मिता सेन, मौनी रॉय जैसी हर खूबसूरत हसीना सलमान की बर्थ डे पार्टी के लिए उनके पनवेल वाले फार्म हाउस पर पहुंची। इस साल सलमान खान ने हमेशा की तरह 2 बर्थ डे केक काटे, एक उन्होंने मीडिया के साथ केक कट किया और दूसरा पार्टी के अंदर अपने खास दोस्तों और फैमिली के साथ केक कट किया।
सलमान खान ने ऐसे काटा बर्थ डे केक
View this post on Instagram
सलमान खान के साथ हमेशा की इयूलिया वेंतूर नज़र आती हैं। बॉलीवुड में खबरें हैं कि सलमान और उनकी पूरी फैमिली इयूलिया को पसंद करती है और चाहती है कि वो हमेशा सलमान खान के साथ ही रहे। सलमान के बर्थ डे पर भी वो उनके साथ ही थी। हालांकि सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड कही जाती कैटरीना कैफ भी इस पार्टी में थी लेकिन सलमान खान के सबसे करीब सिर्फ इयूलिया ही नज़र आ रही थी।
रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद एक बार फिर से कैटरीना कैफ सलमान खान के करीब आ चुकी हैं। क्रिसमस पार्टी में भी सलमान और कैटरीना ने एक साथ खूब इन्जॉय किया था और कैटरीना अपने पेरेंट्स के साथ सलमान खान की उस पार्टी में पहुंची थी और अब कैट सलमान खान के बर्थ डे पर उनके फार्म हाउस भी पहुंच गयी। इन दिनों फिल्म ज़ीरो को लेकर चर्चा में बनीं हुई कैटरीना कैफ एक बार फिर फिल्म भारत में सलमान खान के साथ ही नज़र आने वाली हैं।
Read more:कैटरीना करना चाहती हैं शादी, रणबीर कपूर से ब्रेकअप के लंबे वक्त बाद कही अपने दिल की बात
Image Courtesy: Yogen Shah

सलमान खान ने बीवी नंबर 1 के साथ किया डांस
View this post on Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों