herzindagi
salman khan brithday inside pictures main

सलमान खान की बर्थ डे पार्टी के अंदर की तस्वीरें और वीडियो, बीवी नंबर वन के साथ सलमान ने किया डांस

53वां बर्थ डे सेलिब्रेट कर रहे सलमान खान इस साल अपनी मां की ख्वाहिश को पूरा करना चाहते हैं। कैटरीना कैफ से लेकर इयूलिया वेंतूर, सुष्मिता सेन, मौनी रॉय जैसी हर हसीना सलमान की बर्थ डे पार्टी में नज़र आयी।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-12-27, 16:56 IST

सलमान खान का बर्थ डे ना सिर्फ उनके फैंस के लिए बल्कि पूरे बॉलीवुड के लिए जश्न का पल होता है। 53वां बर्थ डे सेलिब्रेट कर रहे सलमान खान इस साल अपनी मां की ख्वाहिश को पूरा करना चाहते हैं। कैटरीना कैफ से लेकर इयूलिया वेंतूर, सुष्मिता सेन, मौनी रॉय जैसी हर खूबसूरत हसीना सलमान की बर्थ डे पार्टी के लिए उनके पनवेल वाले फार्म हाउस पर पहुंची। इस साल सलमान खान ने हमेशा की तरह 2 बर्थ डे केक काटे, एक उन्होंने मीडिया के साथ केक कट किया और दूसरा पार्टी के अंदर अपने खास दोस्तों और फैमिली के साथ केक कट किया।

सलमान खान ने ऐसे काटा बर्थ डे केक

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by SALMAN KHAN TeaM (@beingsalmankhanteam) onDec 26, 2018 at 7:46pm PST

सलमान खान के साथ हमेशा की इयूलिया वेंतूर नज़र आती हैं। बॉलीवुड में खबरें हैं कि सलमान और उनकी पूरी फैमिली इयूलिया को पसंद करती है और चाहती है कि वो हमेशा सलमान खान के साथ ही रहे। सलमान के बर्थ डे पर भी वो उनके साथ ही थी। हालांकि सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड कही जाती कैटरीना कैफ भी इस पार्टी में थी लेकिन सलमान खान के सबसे करीब सिर्फ इयूलिया ही नज़र आ रही थी। 

Read more: देखें सेलेब्स के सेलिब्रेशन की inside तस्वीरें और वीडियो

salman khan brithday inside pictures katrina kaif

रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद एक बार फिर से कैटरीना कैफ सलमान खान के करीब आ चुकी हैं। क्रिसमस पार्टी में भी सलमान और कैटरीना ने एक साथ खूब इन्जॉय किया था और कैटरीना अपने पेरेंट्स के साथ सलमान खान की उस पार्टी में पहुंची थी और अब कैट सलमान खान के बर्थ डे पर उनके फार्म हाउस भी पहुंच गयी। इन दिनों फिल्म ज़ीरो को लेकर चर्चा में बनीं हुई कैटरीना कैफ एक बार फिर फिल्म भारत में सलमान खान के साथ ही नज़र आने वाली हैं। 

Read more: कैटरीना करना चाहती हैं शादी, रणबीर कपूर से ब्रेकअप के लंबे वक्त बाद कही अपने दिल की बात

salman khan brithday inside pictures kriti sanon sonakshi sinha

Image Courtesy: Yogen Shah

कृति सनन और सोनाक्षी सिन्हा भी सलमान खान को बर्थ डे विश करने के लिए पनवेल पहुंची। ये तो सब जानते हैं कि दबंग से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सोनाक्षी सिन्हा सलमान खान को अपना मेंटर मानती हैं ऐसे में भला वो उनका बर्थ डे कैसे मिस कर सकती थी। 

salman khan brithday inside pictures arbaaz khan

मलाइका अरोड़ा से डिवोर्स के बाद अब सलमान खान के भाई अरबाज़ खान की लाइफ में भी नई लड़की की एंट्री हो चुकी है। खान फैमिली के हर फंक्शन पर जॉर्जिया हमेशा ही अरबाज़ खान के साथ नज़र आती हैं। हालांकि इस साल मलाइका अरोड़ा सलमान खान के बर्थ डे पर नहीं पहुंची लेकिन उनकी छोटी बहन अमृता सिंहं अपने पति के साथ यहां जरुर नज़र आयीं। 

सलमान खान ने बीवी नंबर 1 के साथ किया डांस

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by deepika ranveer (@deepveer15) onDec 26, 2018 at 8:53pm PST

फिल्म बीवी नंबर वन में फैंस ने सलमान खान को सुष्मिता सेन के साथ डांस करते हुए तो जरुर देखा होगा लेकिन सलमान खान की पार्टी के अंदर जिस तरह से सुष्मिता सलमान के साथ डांस कर रही हैं ये वीडियो तो वाकई जबरदस्त है। मिस युनिवर्स रह चुकी सुष्मिता सेन इतनी खूबसूरत हैं कि सलमान उन्हें देखने के बाद उन पर से अपनी नज़र हटा ही नहीं पाते। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।