herzindagi
sakshi tanwar talking about her mothers lessons main

पिंपल पर जब रिजेक्ट हुईं साक्षी तंवर तो मां की इस बात से मिली ज़िन्दगी भर की सीख

साक्षी तंवर कहती हैं कि मेरी मां ने कभी हमें स्टार बनने वाली फीलिंग फील नहीं करने दी। मैं आज भी घर पर किचन में काम करती हूं, कभी-कभी सब्जियां लेने भी जाती हूँ। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2019-01-02, 15:35 IST

टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का झंडा गाड़ने के बाद वेब शोज और फ़िल्मों में भी अपने अपीयरेंस से सभीं को इम्प्रेस करने वाली साक्षी तंवर आज भले ही अपने करियर की ऊंचाइयों पर हैं लेकिन ज़मीन से जुड़े रहना वो अच्छी तरह जानती हैं। साक्षी ने हमसे ख़ास बातचीत के दौरान बताया कि वो अपनी मां के बेहद करीब हैं और उनकी दी हुई हर सीख को वो हमेशा याद रखती हैं।

sakshi tanwar talking about her mothers lessons inside

साक्षी कहती हैं कि मेरी मां ने कभी हमें स्टार बनने वाली फीलिंग फील नहीं करने दी। मैं आज भी घर पर किचन में काम करती हूं, कभी कभी सब्जियां लेने भी जाती हूं। साक्षी ने बताया कि कैसे उनकी मां छोटी छोटी छोटी बातों में बड़ी-बड़ी सीख देती हैं, आइए जानते हैं-

जब पिंपल की वजह से मिला साक्षी को रिजेक्शन

sakshi tanwar talking about her mothers lessons inside

साक्षी ने कहा कि मुझे याद है कि एक बार एक एड शूट करना था, मैं नयी-नयी आयी थी और मुझे एक बड़े ब्रैंड का एड मिला था और मुझे पिंपल हो गया। जब मैं शूट पर गयी तो उन्होंने मेरे साथ शूट करने से मना कर दिया। उन्होंने कहा की पिंपल कैमरे पर बहुत ख़राब दिखेगा और फ़िल्टर-विल्टर यूज़ कर नहीं रहे हैं और उन्होंने मुझे घर वापिस भेज दिया। मेरे लिए ये बहुत बड़ा रिजेक्शन था,  बड़ी निराशा थी, बड़ी असफलता की बात थी मेरे लिए। मैं घर लौटते हुए रास्ते भर में ऑटो में रो रही थी।

Read more : बेमिसाल अदाकारी की मिसाल रही शबाना आजमी, आर्ट से लेकर कमर्शियल सिनेमा पर किया राज

पिंपल की वजह से मिला रिजेक्शन फिर मां ने दी ये बड़ी सीख 

sakshi tanwar talking about her mothers lessons inside

साक्षी ने आगे कहा कि रिजेक्शन मिलने के बाद मैं जब घर आई तो मेरे आंसू रुक नहीं रहे थे। मुझे बुरा लग रह था क्योंकि मैं तैयार होकर मैं बैठ गयी थी और शूट शुरू नहीं हो रहा था। लोग आ रहे थे दरवाज़ा खोलकर मुझे देखते और फिर चले जाते थे। मैं सोच रही थी कि क्या बात है शूट शुरू नहीं हो रहा। उस टाइम मॉम और डैड भी पहली बार दिल्ली से मुंबई आए हुए थे मेरे पास रहने। मुझे रोता देख मां मुझसे पूछा कि क्या हुआ, क्यों रो रही हो तो मैंने उन्हें बताया कि पिंपल की वजह से क्या-क्या हुआ।

Read more : अनाहिता ढोंडी ने कड़ी मेहनत से पाया सबसे युवा सेलेब्रिटी शेफ का मुकाम, दिए कामयाब होने के गुर

sakshi tanwar talking about her mothers lessons inside

मुझे याद है कि मैंने उनकी गोद में सर रखा हुआ था, मैं रो रही थी और मेरी मां ने कहा कि बेटा जब तक तेरी आंखें तेरे पिंपल से बड़ी हैं ना चिंता करने की ज़रूरत नहीं है और आंखों में लोग देख लेंगे तो फिर और कुछ देखने की ज़रूरत है नहीं। तो मुझे लगता है, ये बात मेरे साथ हमेशा के लिए रही। कई बार वो छोटी-छोटी सी बातों में बहुत बड़ी-बड़ी सीख दे देती हैं और ये उन्हीं में से एक है। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।