दिलीप कुमार-सायरा बानो और शाहरुख खान का रिश्ता बहुत गहरा रहा है। दिलीप साहब आज इस दुनिया से विदा ले चुके हैं लेकिन उन्होंने और सायरा बानो ने हमेशा शाहरुख को अपना बेटा माना है। शाहरुख ने भी दोनों को बहुत प्यार और इज्जत दी। दिलीप कुमार की मौत के वक्त भी शाहरुख, सायरा बानो को संभालते हुए नजर आए थे। शाहरुख भी अपने कई इंटरव्यू के दौरान उनके और दिलीप साहब-सायरा बानो के रिश्ते पर बात कर चुके हैं। सायरा बानो ने भी एक बार बातचीत के दौरान बताया था कि शाहरुख और उनकी पहली मुलाकात किस तरह हुई थी और क्यों वह शाहरुख के बालों पर हाथ फेरा करती हैं। आज 'बॉलीवुड रिवाइंड' में आपको इसी किस्से के बारे में बताते हैं।
दिलीप कुमार-सायरा बानो से गहरा रहा है शाहरुख खान का रिश्ता
दिलीप कुमार और सायरा बानो के कोई बच्चा नहीं था। लेकिन दोनों शाहरुख खान को अपने बेटे की तरह मानते थे। यह रिश्ता दोनों तरफ से था। शाहरुख ने भी कई इंटरव्यूज के दौरान कहा था कि वह दिलीप कुमार और सायरा बानो से एक अलग जुड़ाव महसूस करते हैं। उन्होंने यह भी बताया था कि उनकी मां को लगता था कि वह, दिलीप कुमार की तरह दिखते हैं। एक बार शाहरुख ने एक फिल्म प्रोड्यूसर के ऑफिस में दिलीप साहब की एक तस्वीर देखी थी। तस्वीर देखकर उनके मुंह से सबसे पहले निकला था कि यह तो मेरी तस्वीर है। इसके पीछे वजह थी कि शाहरुख की शक्ल, दिलीप साहब की तस्वीर से काफी मेल खा रही थी।
सायरा बानो ने कही थी यह बात
सायरा बानो ने कई साल पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि शाहरुख का उनसे और दिलीप साहब से रिश्ता बहुत करीबी थी। सायरा जी ने यह भी बताया था कि वह अक्सर दिलीप साहब से कहा करती थीं कि अगर हमारा बेटा होता तो बिल्कुल शाहरुख की तरह होता। शाहरुख और दिलीप साहब के बाल लगभग एक जैसे ही थे, इसलिए वह अक्सर शाहरुख के बालों में हाथ फेरा करती हैं। उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया था कि एक बार जब शाहरुख उनसे मिलने आए थे, और सायरा जी ने उनके बालों पर हाथ नहीं फेरा तो शाहरुख ने खुद उनसे पूछा कि क्या बात है, आज वह उनके बालों पर हाथ क्यों नहीं फेर रही है? यह बात सुनकर उन्हें बहुत खुशी हुई और इस बात का भी एहसास हुआ कि यह रिश्ता दोनों तरफ से बहुत मजबूत है।
यह भी पढ़ें-गुजरे जमाने की इस एक्ट्रेस के दीवाने थे शाहरुख खान, यूं किया था प्यार का इजहार
'बॉलीवुड रिवाइंड' के जरिए हम ऐसे ही किस्सों को आप तक पहुंचाते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Social Media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों