herzindagi
sports couple mahesh bhupati lara dutta sania mirza shoaib malik article

सायना नेहवाल ही नहीं, इन खिलाड़ियों ने भी रोमांस के मामले में मारी बाजी

सायना नेहवाल इसी साल दिसंबर में पी कश्यप के साथ शादी करने जा रही हैं। सायना की तरह और खिलाड़ियों की भी जोड़ियां बनीं, जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-10-03, 18:38 IST

भारत की चर्चित बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। सूत्रों के अनुसार सायना और पारुपल्ली कश्यप लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और आखिरकार उन्होंने एक साथ जिंदगी बिताने का फैसला ले लिया। दोनों इस साल के आखिर तक शादी कर लेंगे। पारुपल्ली कश्यप की गिनती देश के बेहतरीन पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ियों में की जाती है। उन्होंने 2014 में कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था, उसके बाद ऑस्ट्रिया ओपन जैसे कई बड़े टूर्नामेंट वे अपने नाम कर चुके हैं। साल 2012 में उन्हें अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।

दिसंबर में शादी कर रहे हैं सायना और पी कश्यप

28 वर्षीय ओलंपिक मेडल विजेता सायना नेहवाल इस साल 16 दिसंबर को एक प्राइवेट फंक्शन में पी. कश्यप के साथ सात फेरे लेंगी। हालांकि, शादी के पांच दिन 21 दिसंबर को एक बड़ा फंक्शन आयोजित किया जाएगा, जिसमें कई प्रतिष्ठित लोगों को आमंत्रित किया गया है। यह कोई पहला ऐसा मौका नहीं जब लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद किसी खिलाड़ी ने शादी करने का फैसला किया हो, इससे पहले भी खिलाड़ियों के साथ बनी जोड़ियां सुर्खियों में रही हैं-

दीपिका पल्लिकल और दिनेश कार्तिक

sports couple deepika pallikal dinesh karthik inside

देश की स्क्वाश प्लेयर दीपिका पल्लीकल ने जाने-माने भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक से शादी की है। कार्तिक की यह दूसरी शादी होगी। इससे पहले कार्तिक ने निकिता के साथ शादी की थी, जिन्होंने कार्तिक के दोस्त और उनके साथी खिलाड़ी मुरली विजय के साथ शादी कर ली थी।

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक

sports couple sania mirza shoaib malik inside

भारत की शीर्ष महिला टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा का दिल पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक के लिए धड़कने लगा था। फिलहाल दोनों की शादी को तकरीबन 8 साल हो चुके हैं और सानिया जल्द ही मां भी बनने वाली हैं। इनकी लव स्टोरी शुरु हुई रेस्टोरेंट में हुई एक मुलाकात से। सानिया मिर्जा ने ऑटोबायोग्राफी ‘Ace against Odds’ में शोएब मलिक से हुई इस मुलाकात का जिक्र किया है। इस किताब के अनुसार पहली मुलाकात में ही शोएब सानिया को पसंद करने लगे और सानिया से मिलने की इच्छा उनके मन में जागी। हालांकि दोनों ही अपने-अपने टूर्नामेंट में व्यस्त थे और इनकी मुलाकात नहीं हो सकी। 2010 में सानिया होबार्ड (ऑस्ट्रेलिया) में टूर्नामेंट के दौरान शोएब से मिलीं भी। जब सानिया के पिता इस बात की खबर लगी तो उन्होंने शोएब को डिनर पर आने का न्योता दिया। और जल्द ही घरवालों की रजामंदी से इन्होंने शादी कर ली। 

Read more : सानिया मिर्जा के बेबी शावर की तस्वीरें, देखिए क्या है उनमें अनोखा

लारा दत्ता और महेश भूपति

sports couple mahesh bhupati lara dutta inside

बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता ने भी भारत के दिग्गज टेनिस प्लेयर महेश भूपति के साथ शादी की है। महेश भूपति ने अब तक डबल्स कैटेगरी में दो दशकों में 52 से भी ज्यादा टाइटल्स जीते हैं। दो बार फ्रेंच ओपन और एक बार विंबलडन और यूएस ओपन जीतने वाले भूपति और लारा दत्ता ने लंबे वक्त तक एक-दूसरे को डेट किया और इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया था। लारा दत्ता साल 2000 में मिस यूनिवर्स बनी थीं, इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा और नो एंट्री, भागमभाग, डॉन 2 और सिंह इस ब्लिंग में काम किया।

 

चित्रांगदा सिंह और ज्योति रंधावा

बॉलीवुड की ग्लैमरस अदाकारा चित्रांगदा सिंह ने प्रोफेशनल गोल्फर ज्योती रंधावा, जिन्हें ऑफिशियल वर्ल्ड गोल्फ रैंकिंग्स में चोटी के 100 खिलाड़ियों में शुमार किया गया, के साथ साल 2001 में  साथ शादी कर ली थी। अमैच्योर में उम्दा प्रदर्शन करने के बाद ज्योती रंधावा 8 बार एशिया टूर पर गए और साल 2007 में वह डीएलएफ मास्टर्स के चैंपियन भी बने। वहीं चित्रांगदा सिंह ने 'देसी बॉयज', 'जोकर', 'गब्बर' और 'मुन्ना माइकल' जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि 13 साल बाद दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला ले लिया। 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।