साईं बाबा को मनने वालों में केवल हिंदू ही नहीं बल्कि देश में मौजूद लगभग सारे धर्म के लोग अपने-अपने तरह से साईं बाबा की पूजा करते हैं और उन्हें खुश करने का प्रयास करते हैं। दरअसल, ऐसा कहा जाता है कि साई बाबा का न तो कोई धर्म था न ही कोई जात। यहां तक की उन्हें उनका नाम भी पंडित के पुजारी ने दिया था। इन सबके बावजूद शिरडी में मौजूद साईं बाबा मंदिर में भक्तों का मेला लगा रहता है। सभी धर्म के लोग यहां आते हैं, साईं बाबा के आगे माथा टेकते हैं और मन्नत मांगते हैं। भक्तों में ज्यादा संख्या हिंदुओं की होती है क्यों कि साई बाबा के मंदिर का रख रखाव भी हिंदू तौर तरीकों से किया जाता है।
इतना ही नहीं हिंदुओं में साईं बाबा के नाम पर व्रत रखनें और उनकी पूजा करने का भी रिवाज है। ऐसी मान्यता है कि यदि कोई पूरी श्रद्धा भाव के साथ साईं बाबा के हर गुरुवार व्रत रखता है उससे बाबा प्रसन्न हो जाते हैं। साथ ही साईं बाबा के महा मंत्र का जो 108 बार जाप करता है बाबा उसकी सारी मनोकामना पूरी करते हैं। तो चलिए आज हम आपको साईं बाबा के महा मंत्र और पूजा अर्चना करने की सही विधि बताते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Thursday Special: साईं बाबा के इन 11 वचनों का जाप करेंगी तो दूर होगी हर समस्या
1) ॐ साईं राम
2) जय जय साईं राम
3) सबका मालिक एक है
4) ॐ साईं देवाय नमः
5) ॐ साईं गुरुवाय नमः
6) ॐ शिर्डी देवाय नमः
7) ॐ सर्व देवाय रूपाय नमः
8) ॐ समाधिदेवाय नमः
9) ॐ अजर अमराय नमः
10) ॐ मालिकाय नमः
11) ॐ फखिरदेवाय नमः
12) ॐ शिरडी वासाय विद्महे सच्चिदानंदाय धीमहि तनो साईं प्रचोदयात
13) ॐ सर्वज्ञा सर्व देवता सवरूप अवतारा , सत्य धर्म शांति प्रेमा स्वरूप अवतारा, सत्यम शिवम् सुन्दरम स्वरुप अवतारा , अनंत अनुपम ब्रह्म स्वरूप अवतारा , ॐ परमानंद श्री शिरडी नाथाय नमः
इसे जरूर पढ़ें: साईं बाबा के दर्शन के लिए शिरडी जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये बातें जान लें
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।