Rojgar Mela 2024: केंद्र सरकार की ओर से 12 फरवरी को देश के 46 अलग-अलग जगहों पर रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पीएम मोदी चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटेंगे। मौके पर केंद्र सरकार के कई मंत्री भी मौजूद रहेंगे। जानकारी के लिए बता दें, यह 12वां और आखिरी रोजगार मेला होगा। इससे पहले 30 नवंबर 2023 को इसका आयोजन किया गया था। इस दौरान लगभग 51 हजार युवाओं को प्रधानमंत्री नियुक्ति पत्र वितरित किए थे। आइए जानते हैं कि इसबार के रोजगार मेले आखिर क्या खास होने वाला है और कौन-कौन इस आयोजन में शामिल रहेंगे।
प्रधानमंत्री द्वारा युवाओं को मिलेगा नियुक्ति पत्र
आयोजित होने वाला रोजगार मेला में प्रधानमंत्री नारेंद्र मोदी चयनित उम्मीदवारों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नियुक्ति पत्र बांटेंगे। साथ ही, युवाओं को इस मौके पर संबोधित भी करेंगे। केंद्र सरकार के लक्ष्य के अनुसार, देश भर में 10 लाख युवाओं को रोजगार देना था। इसलिए इस मेले की शुरुआत की गई थी।(नौकरी बदलने का सोच रही हैं तो करें ये काम)
केंद्रीय मंत्री भी होंगे मौजूद
जानकारी अनुसार, इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस बीच, बिहार की राजधानी पटना के लिए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा, मुजफ्फपुर में पशुपति पारस और पंचकुला में अनुराग ठाकुर रहेंगे। भूपेंद्र यादव को सोनीपत में और रांची में अर्जुन मुंडा को जिम्मेदारी मिली है। भुवनेश्वर में धर्मेंद्र प्रधान मौजूद रहेंगे। वहीं, स्मृति ईरानी को लखनऊ में रहने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें- हिंदी भाषा पर है अच्छी पकड़, इन 5 फील्ड में बना सकती हैं बेहतर करियर
कब हुई थी रोजगार मेला की शुरुआत?
22 अक्तूबर 2022 को धनतेरस के दिन रोजगार मेले की शुरुआत हुई थी। आखिरी बार 30, नवंबर 2023 को रोजगार मेले को आयोजित किया गया था। पिछली बार देश के कुल 38 स्थानों पर रोजगार मेला लगाया गया था। केंद्र सरकार का देश भर में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य था, जो कि नवंबर 2023 वाले रोजगार मेले तक 7 लाख का आंकड़ा पहुंच गया था। जानकारी के लिए बता दें, इसके जरिए डाक विभाग, रेल विभाग जैसे कई केंद्रीय और राज्य सरकार के विभागों में लोगों को नौकरियां दी जाती हैं।(करियर स्विच करने के बारे में सोच रही हैं तो पहले खुद से करें यह सवाल)यह भी पढ़ें- फ्री में स्किल बेस्ड कोर्सेज करने के लिए जामिया में कर सकते हैं आवेदन, यहां जानें कैसे करना है अप्लाई
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit: Twitter
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों