आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का टीजर आउट हो चुका है। फैंस बेसब्री से दोनों कलाकारों को एक बार फिर पर्दे पर देखने के लिए बेकरार हैं। ऐसे में अब इस फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है। चलिए देखते हैं इस टीजर पर सोशल मीडिया यूजर्स कैसा रिएक्शन दे रहे हैं।
मोस्ट अवेटेड फिल्म है (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahani)
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। कुछ समय पहले ही मेकर्स ने इस फिल्म का पोस्टर को रिलीज कर दिया था। अब टीजर आने के बाद लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। चलिए जानते हैं फैंस टीजर देखने के बाद क्या कह रहे हैं।
टीजर में क्या है खास
फिल्म का टीजर काफी दिलचस्प है। टीजर में आलिया का लुक बेहद खास है। टीजर देखकर नजर आ रहा है कि यह फिल्म काफी शानदार होने वाली हैं। आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के अलावा आपको इस फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी, प्रीति जिंटा, अंजली आनंद जैसे स्टार्स दिख रही हैं।
शाहरुख खान ने किया ट्वीट
#RockyAurRaniKiiPremKahaanihttps://t.co/VYyanYybB1pic.twitter.com/IbidsqUIKE
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 20, 2023
शाहरुख खान के इस ट्वीट पर कई लोग रिएक्ट कर रहे हैं। कई लोगों ने उनके इस ट्वीट पर कहा है कि टीजर उन्हें बिलकुल भी पसंद नहीं आया तो कई लोगों ने यह भी लिखा है कि तो वहीं कई लोग इस टीजर की तारिफ करते दिख रहे हैं।
कई लोगों ने इस फिल्म को Kalank फिल्म से की तुलना
I am getting Kalank vibes from the visuals and TJMM similarities plot wise. Song also didn't click as immediately as ADHM did with the very first viewing.
Fingers crossed 🤞
— Aspirant_SRKian96 (@shaivalshah4) June 20, 2023
आलिया भट्ट ने शेयर किया पोस्ट
View this post on Instagram
इस पोस्ट पर कुछ यूजर्स ने लिखा कि- 'कुछ तो नया बना लेते इस बार'। वही कई लोगों ने उनके इस पोस्ट पर लिखा है कि इस फिल्म में दीपिका को होना चाहिए था। कई लोगों ने टीजर को देखकर पॉजिटिव रिस्पांस दिया है तो कई लोगों ने नेगेटिव। देखना खास होगा कि यह फिल्म क्या करती हैं। वहीं कई लोग इस फिल्म के गाने के रिलीज होने का वेट कर रहे हैं। टीजर में आलिया का लुक देख फैंस काफी इंप्रेस दिख रहे हैं। इस टीजर में गाने की काफी तारिफ की जा रही हैं। इस गाने कोअरिजीत सिंह ने गाया है। टीजर में आपको जो गाना सुनने मिल रहा है इस दर्शकों ने काफी अधिक पसंद किया है।
Here’s the teaser of #RockyAurRaniKiiPremKahaani
Quintessential Bollywood Family Entertainer with a Stamp of ace #KaranJohar all over it.
Teaser is driven by Strong family values & emotions fronted by potential biggest hit song of 2023 #TumKyaMile Sung by Arijit Singh.
The… pic.twitter.com/bZGVetTBbJ
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) June 20, 2023
Just saw the teaser of india's og director producer #KaranJohar#RockyAurRanikiipremKahani people wil acknowledge his greatness as director guarenteed #AliaBhatt looks so beautiful and it's full nostolgia , finally #RanveerSingh career saved pic.twitter.com/wsSU91OBx6
— Harminder 🍿🎬🏏 (@Harmindarboxoff) June 17, 2023
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों