'हम आपके हैं कौन' फेम रेणुका शहाणे पिछले कुछ समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वह इन दिनों काफी सक्रिय रहती हैं। सोशल इशुज को लेकर रेणुका अक्सर कमेंट करती देखी जाती हैं। सुचित्रा कृष्णमूर्ति एक ताजा ट्वीट में सेक्स वर्कर्स और अपराधियों की तुलना की गई थी, इस ट्वीट पर रेणुका शहाणे ने मानवीय पक्ष को उजागर करने वाले ट्वीट किए, जिसे देखकर समझ में आता है कि सोशल मीडिया के माध्यम से कैसे एक नई तरह की डेमोक्रेसी को बढ़ावा मिल रहा है।
दरअसल सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने एक ट्वीट किया था, जिसमें लिखा था, 'अम्मा सही कहती हैं कि पैसा ही सबकुछ नहीं होता। यह तो क्रिमिनल्स और सेक्स वर्कर्स के पास भी होता है। पैसा अहमियत नहीं रखता, अहमियत चरित्र और सम्मान की है। आज मैं इस बात को समझ पाई हूं।'
Amma always said " Money is not everything.Even criminals and whores have money. What matters is not money but character and integrity"
— Suchitra Krishnamoorthi (@suchitrak) March 25, 2019
I truly truly understand her words only today.
Jeez ive never felt more proud of my middle class roots 😊
सुचित्रा के इस ट्वीट के जवाब में रेणुका शहाणे ने ट्वीट किया, 'आपकी अम्मा का सम्मान करते हुए कहना चाहूंगी कि सेक्स वर्कर्स और अपराधियों की तुलना सही नहीं है। कोई अपनी मर्जी से यहां नहीं जाना चाहता। सेक्स वर्कर्स को इस दुनिया में जबरन ढकेल दिया जाता है। कई बार तो सुनने में आता है कि छोटी सी उम्र में बच्चियों का अगवा कर उन्हें सेक्स वर्कर बनने पर मजबूर किया जाता है। उनके साथ कई तरह की ज्यादतियां भी होती हैं।'
No disrespect to your Amma @suchitrak but as women let's try & correct the injustice that our traditions have imposed on whores. We castigated whores while letting off their customers who are leading "respectful" lives! Let's not put whores & criminals in one bracket at least 1/4 https://t.co/qQkwPSGztZ
— Renuka Shahane (@renukash) March 26, 2019
इसे जरूर पढ़ें:रेणुका शहाणे ने लगाई एम जे अकबर की क्लास, जब उन्होंने कहा, मैं भी 'देश के चौकीदार' के साथ
सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने किन चीजों पर विचार करते हुए अपना ट्वीट किया, यह साफ नहीं हुआ, लेकिन उनके ट्वीट से ऐसा आभास हो रहा था कि वह क्रिमिनल्स और सेक्स वर्कर्स को एक तराजू में तोल रही थीं। क्रिमिनल्स और सेक्स वर्कर्स के वैल्यू सिस्टम की बात करने से पहले अगर उन परिस्थितियों पर गौर किया जाए, जिनमें ज्यादातर महिलाएं सेक्स वर्कर्स बनने को मजबूर होती हैं, तो इस फर्क को साफ समझा जा सकता है। रेणुका शहाणे ने सेक्स वर्कर्स की सामाजिक स्थितियों और समाज में उनके साथ होने वाले दोयम दर्जे के व्यवहार को ध्यान में रखते हुए जो टिप्पणी की है, वह सिर्फ महिलाओं को ही नहीं, बल्कि पूरे समाज को उनके लिए संवेदनशील बनाने वाली है।
रेणुका ने अपने ट्वीट में लिखा 'सेक्स वर्कर्स जो बेचती हैं, वह उनका अपना होता है, लेकिन क्रिमिनल्स तो दूसरों का छीनते हैं। कितनी ही बच्चियों को महज 7 साल की उम्र में इस काम में जबरदस्ती लगा दिया जाता है, आप सोचिए इस उम्र में क्या वह न कह पाने लायक होती हैं? ज्यादातर महिलाएं तो सेक्स वर्कर्स अपनों की वजह से बनती हैं। वे जिस पर भरोसा करती हैं, वही इस दुनिया में उन्हें धकेल देते हैं। सेक्स वर्कर्स को समाज में सम्मान भी नहीं मिलता, लेकिन कई अपराधी हैं, जो आज सम्मानजनक पदों पर काम कर रहे हैं।'
Whores sell what is theirs. Criminals take what is others. Whores are often pushed into their profession due to human trafficking at ages as young as 7. Does any child have the right to say "no" at that age? Whores are pushed into prostitution by people they trust explicitly 2/4 https://t.co/qQkwPSGztZ
— Renuka Shahane (@renukash) March 26, 2019
Whores are'nt respected by any social class in our society. Many criminals hold very respectful positions, some even in our Parliament & Industry. Very often it's because of these whores that our children are safe from sexual predators. They face the brunt of society's evil 🙏🏽4/4 https://t.co/qQkwPSGztZ
— Renuka Shahane (@renukash) March 26, 2019
सेक्स वर्कर्सको समाज में जिस तरह का अपमान झेलना पड़ता है, जिस तरह से उनका बहिष्कार किया जाता है, उनसे दूर रहने की हिदायत दी जाती है, उसे अगर सही मायने में महसूस किया जाए, तो उसे हर किसी भी इंसान को बहुत तकलीफ होगी। रेणुका शहाणे अपने ट्वीट के जरिए सेक्स वर्कर्स की मुश्किल जिंदगी के इसी पहलू को उजागर कर रही थीं। अच्छी बात ये रही कि सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने भी उनके ट्वीट को पॉजिटिविली लिया और उनकी बातों से सहमति जताई। हालांकि इस दौरान उन्होंने इस बात पर भी सफाई पेश की कि उन्होंने ट्वीट किसी और सदंर्भों में किया था। उन्होंने अपने जवाबी ट्वीट मेंसाफ किया कि वह उनकी बातों से सहमत हैं, लेकिन उन्होंने ट्वीट किसी और संदर्भ में किया था।
सुचित्रा कृष्णमूर्ति और रेणुका शहाणे के बीच ट्विटर पर हुई इस चर्चा से साफ है कि इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए बेबाकी से सोशल इशुज को उठाया जा रहा है और लोगों को संवेदनशील बनाने के लिए अनूठी पहल की जा रही है। साथ ही इस चर्चा में एक-दूसरे पर किसी तरह की तोहमत भी नहीं लगाई जा रही और ना कि किसी तरह का झगड़ा हो रहा है। एक-दूसरे को अपनी बात रखने का पूरा मौका दिया जा रहा है और उनके नजरिए को समझने का भी प्रयास किया जा रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरफ से सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा करना सराहनीय है।Yup good point @renukash Agree with u totally. But if uve been following my tweets on #pramodgoenka abduction u'll see the context i use the word in 😊 https://t.co/5w3U1iHHwc
— Suchitra Krishnamoorthi (@suchitrak) March 26, 2019
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों