Akshaya Tritiya 2023 Par Kare Ye Upay: 22 अप्रैल, दिन शनिवार को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा। मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना बहुत शुभ माना जाता है। इसके अलावा, अक्षय तृतीया के दिन कुछ ज्योतिष उपाय करने से शुभ परिणाम देखने को मिलते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर अक्षय तृतीया के दिन 5 रुपए का अचूक उपाय बताने जा रहे हैं।
हिन्दू धर्म में अन्न को बहुत पवित्र माना जाता है। अन्न को सोने के समान माना गया है। मान्यता है कि अगर अक्षय तृतीया के दिन एक मुट्ठी जौ में 5 रुपए का सिक्का रख कर लाल कपड़े में बांधकर उसे तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रखा जाए तो इससे धन में वृद्धि होती है और मां लक्ष्मी (मां लक्ष्मी से जुड़े उपाय) की कृपा बनी रहती है।
यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया के दिन घर से बाहर निकाल फेंके ये चीजें, नहीं तो गरीबी पड़ सकती है गले
5 रुपए के सिक्के को अगर भगवान विष्णु को अर्पित किया जाए तो इससे भी धन लाभ होने के संकेत नजर आने लगते हैं। भगवान विष्णु के समक्ष 5 सिक्के 5 रुपए के लेने हैं और भगवान विष्णु के मंत्र 'ॐ वैष्णवे नमः' के हर 11 जाप के बाद एक सिक्का उन्हें अर्पित करना है। बाद में सिक्कों को मंदिर में ही रखना है।
अक्षय तृतीया से 5 दिन पहले पीले कपड़े में 5 रुपए का सिक्का लेकर घर की पूर्व दिशा में बांध देना है। फिर अक्षय तृतीया के दिन उस 5 रुपए के सिक्के की पूजा कर उसे मां लक्ष्मी या भगवान विष्णु के मंदिर में चढ़ा देना है। इससे घर की आर्थिक तंगी दूर होगी और अटका हुआ धन भी दोबारा जल्दी ही मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2023 Daan: अक्षय तृतीया पर करें इन चीजों का दान, मां लक्ष्मी होंगी महरबान
अक्षय तृतीया के दिन 5 रुपए के सिक्के को चंदन का तिलक लगाकर पूर्ण श्रद्धाभाव के साथ श्री कृष्ण (श्री कृष्ण के जिंदा सबूत) को अर्पित करने से जीवन में वैभवता का आगमन होता। अक्षय तृतीया के दिन ब्रह्म मुहूर्त में तुलसी के पौधे में 5 रुपए का सिक्का गाड़ने से घर की उन्नति होती है और धन बाधित करने वाले दोष दूर हो जाते हैं।
तो ये था अक्षय तृतीय पर किया जाने वाला 5 रुपए का अचूक उपाय। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।