herzindagi
how to create a stronger bond with your partner

Relationship Tips: सगाई के बाद कहीं आप भी तो नहीं कर रही हैं ये गलती? जानें रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के ये अनोखे टिप्स

Engagement के बाद जोड़े कुछ व्यावहारिक गलतियां कर बैठते हैं, जिससे रिश्ते पर बुरा असर पड़ता है। आइए हम आपको यहां सगाई के बाद रिश्ते को कैसे मजबूत बनाना है, इसके लिए टिप्स बताते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-07-01, 16:17 IST

सगाई एक खूबसूरत एहसास होता है, जो शादी की ओर पहला कदम होता है। इसके साथ ही जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं। सगाई के बाद, रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है, क्योंकि इस रिश्ते में दो अनजान व्यक्ति एक दूसरे से नए-नए परिचित होते हैं और उन्हें आगे की जिंदगी एक साथ गुजारनी होती है। ऐसे में, कई कपल सगाई के बाद कुछ व्यावहारिक गलतियां कर बैठते हैं, जो कि रिश्ते पर बुरा असर डालती है। हालांकि, इस दौरान आपको अच्छा बॉन्ड बनाने पर फोकस करना जरूरी होता है। आइए आज साइकोलॉजिस्ट रिलेशनशिप एक्सपर्ट और एमोनीड्स के सह-संस्थापक डॉ. नीरजा अग्रवाल से कुछ अनोखे टिप्स जानते हैं, जो आपको अपने रिश्ते को मजबूत और खुशहाल बनाने में मदद कर सकते हैं।

ईमानदारी बनाए रखें

एक दूसरे से खुलकर बातें करें और अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में बिल्कुल भी संकोच न करें। किसी भी गलतफहमी या मनमुटाव को दूर करने के लिए खुलकर बात करें। एक दूसरे की बातों को ध्यान से सुनें और बिना किसी निर्णय के समझने का प्रयास करें।

एक-दूसरे के लिए समय निकालें

spending quality time with partner

व्यस्त जीवन होने के बावजूद एक-दूसरे के लिए समय निकालना बेहद महत्वपूर्ण होता है। इसके लिए आप डेट पर जाएं, घूमने जाएं या फिर घर पर बैठकर बातें भी कर सकते हैं। एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने से आपका रिश्ता मजबूत हो सकता है। साथ ही, आप एक दूसरे के करीब आ सकते हैं।

एक दूसरे का सम्मान करें

हमेशा एक दूसरे का सम्मान करें, भले ही आप किसी बात से सहमत न हों, लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं कि आप अपने पार्टनर को हर समय नीचा दिखाने में ही लगे रहें। एक दूसरे की भावनाओं और विचारों को महत्व देना जरूरी होता है। एक दूसरे की खूबियों की सराहना करें और कमियों को भी स्वीकार करें।

क्षमा करने की भावना रखें

हर कोई छोटी-मोटी गलतियां करता है। ऐसे में, अगर आपका साथी कोई गलती करे तो उसे क्षमा करने के लिए हमेशा तैयार रहें। क्षमा करने से रिश्ते में कड़वाहट नहीं रहती और आप खुशी-खुशी आगे बढ़ पाते हैं।

भविष्य के लिए योजनाएं बनाएं

how to increase love in a relationship

अपने भविष्य के लिए एक साथ बैठकर बात करें और योजनाएं बनाएं। यह आपके रिश्ते को मजबूत करने में मदद कर सकता है। किसी भी तरह के बड़े फैसले लेने से पहले एक-दूसरे से सलाह लें। सिर्फ अपनी बात मनवाना कोई महानता की काम नहीं होती है। इससे रिश्ते में कड़वाहट आ सकती है। इसलिए जरूरी है कि एक दूसरे की राय का सम्मान करें।

इसे भी पढ़ें- आपकी रोज की ये 5 आदतें रिश्तों में ला सकती है मजबूती, पार्टनर भी रहेंगे खुश

एक दूसरे को प्रोत्साहित करें

एक-दूसरे के सपनों और लक्ष्यों का समर्थन करें। जब आपका साथी किसी मुश्किल दौर से गुजर रहा हो तो उसे प्रोत्साहित करें और उसका हौसला बढ़ाते रहें। एक दूसरे की सफलता पर खुशी मनाएं और हार में भी साथ खड़े रहें।

इसे भी पढ़ें- बिना बोले भी अपने पार्टनर को इन 4 तरीकों से कर सकती हैं इंप्रेस

तोहफा देकर करें खुश

gift to your partner

आपके साथी को खुशी देने वाली चीजों पर ध्यान दें। उनके लिए कभी-कभी तोहफा भेजवाएं। या उन्हें कोई सरप्राइज दें। ऐसा करने से आपके पार्टनर को एहसास होगा कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। इस तरह की छोटी-छोटी बातें भी रिश्ते में बड़ा बदलाव ला सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- अपने पार्टनर से ना रखें ये उम्मीदें, वरना रिश्ते में आ सकती है दरार

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।