बॉलीवुड इंडस्ट्री में पैर जमाने के लिए एक सितारे को न जानें कितने ही पापड़ बेलने पड़ते हैं। बॉलीवुड में ऐसे बहुत सारे एक्टर और एक्ट्रेस हैं जो बेशक आज टॉप सेलिब्रिटी लिस्ट में शामिल हो गए हों, उनके फैंन उनेक बारे में बहुत कुछ जानते हों मगर, इन सितारों में से कुछ सितारे ऐसे भी है, जिन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री की चकाचौंध में बहुत पैसा नाम और शोहरत कमाई मगर उनका असली नाम बहुत पीछे छूट गया। उन्हें पहचान तो मिली मगर अपने असली नाम से नहीं बल्कि अपने फिल्मी नाम से। जी हां, बॉलीवुड में ऐसे बहुत सारे सितारे हैं जो आज बहुत सक्सेसफुल हैं मगर उनको उनके असली नाम से कोई नहीं जानता है। आपको आज हम ऐसे ही कुछ सितारों के बारे में बताएंगे कि आखिर अपने करियर के लिए उन्हें क्यों अपने असली नाम की कुर्बानी देनी पड़ी।
इसे जरूर पढ़े: इन एक्ट्रेस ने अनाथ बच्चों को गोद लेकर समाज के लिए कायम की मिसाल
प्रीटी जिंटा
प्रीटी जिंटा को हम बॉलीवुड की बबली एक्ट्रेस के नाम से जानते हैं। हालाकि अब प्रीटी जिंटा फिल्मों में नजर नहीं आती हैं मगर, इस इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले लोग उन्हें प्रीतम सिंह जिंटा के नाम से जानते थे। मगर आपको बता दें कि प्रीटी इस बारे में ट्विटर पर बता चुकी हैं कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने यह भी बता या था कि फिल्म सोलजर की शूटिंग के दौरान उन्हें यह नाम दिया गया था। फिल्म हिट होने के साथ ही लोग मुझे इस नाम से बुलाने लगे थे।
इसे जरूर पढ़े: विद्या बालन की 'शकुंतला देवी' से लेकर कंगना रनौत की 'थलाइवी' तक, साल 2020 में दिखेगा इन 5 एक्ट्रेसेस का जलवा
सनी लियोन
बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस सनी लियोन को कौन नहीं जानता। सनी लियोन का असली नाम करणजीत वोहरा है। जब उन्हों ने एडल्ट फिल्मों में काम करना शुरू किया तो उनका पहला न्यूड फोटोशूट पेंटहाउस मैगजीन के लिए था। फोटोशूट के दौरान डायरेक्टर ने कहा यह नाम इन फोटोज के साथ अच्छा नहीं लग रहा तब उन्होंने जल्दबाजी में अपने भाई संदीप का पेट नाम सनी रख लिया था। तब से इंडस्ट्री में लोग उन्हें इसी नाम से जानते हैं।जानें किस मामले में सनी लियोनी ने सलमान-शाहरुख ही नहीं बल्कि पीएम मोदी को भी छोड़ा पीछे
मल्लिका शेरावत
मल्लिका शेरावत एक जाट परिवार से तालुक रखती हैं। मगर, जब उन्हें बालीवुड में आन था तब उन्हें अपने परिवार के साथ काफी संघर्ष करना पड़ा। फिल्मों में आने से पहले मल्लिका शेरावत ने अपना नाम भी बदल लिया था। उनका असली नाम रीमा लांबा है।
रेखा
बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा अपने में ही कई राज समेटे हुए हैं। रेखा का नाम कई कॉन्ट्रोवर्सीज से जुड़ा हुआ है। सबसे पहली कॉन्ट्रॉवर्सी तो यही थी कि उनको जन्म देने वाले उनके माता पिता साथ नहीं रहते थे। जब रेखा का जन्म हुआ तब उनकी मां पुष्पावली और पिता जेमिनी गनेशन की शादी नहीं हुई थी। मगर, उनके जन्म के कुछ वक्त बाद ही उनके पिता ने उन्हें अपना नाम दिया। तब रेखा का नाम भानुरेखा था मगर, जब वो फिल्मों में आई तब उनका नाम रेखा किया गया क्योंकि हिंदी फिल्मों में इस तरह का नाम पसंद नहीं किया जाता।65 की उम्र में भी दिखेंगी 35 की, अगर बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा की तरह करेंगी मेकअप
महिमा चौधरी
फिल परदेश से बॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने भी फिल्मों में आने से पहले अपना नाम बदला था। उनका असली नाम रितु चौधरी था। उनको यह नाम सुभाष घई ने दिया था।
कियारा अडवाणी
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा अडवाणी ने जब बॉलीवुड में एंट्री ली थी तब उनका नाम आलिया अडवाणी था। मगर जब उन्हें फिल्मों में आने का मौका मिला तो सलमान खान ने उन्हें अपना नाम बदलने की सलाह दी थी। क्योंकि कियारा के आने से पहले ही आलिया भट्ट इंडस्ट्री में आ गई थीं। इसलिए सलमान ने उन्हें अपना नाम बदलने के लिए कहा था। यहां तक कि यह नाम भी उन्हें सलमान खान ने ही दिया था।
मीना कुमारी
मीना कुमारी का जन्म बेहद गरीब परिवार में हुआ था। जन्म के बाद उनका नाम महजबीन बानो रखा गया। मगर जब वह फिल्मों में काम करने आईं तो प्रोड्यूसर विजय भट्ट ने उनका नाम मीना कुमारी रख दिया। वह एक बच्चे का रोल फिल्म में प्ले कर रही थीं तो उनका नाम बेबी मीना रखा गया। जब वह बड़ी हुईं तो उनका नाम मीना कुमारी पड़ गया।
मधुबाला
भारतीय सिनेमा की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस मधुबाला को जब अभिनेत्री देविका रानी ने फिल्मों का ऑफर दिया तो उन्होंने ने सबसे पहले उनके असली नाम मुमताज जेहान देहलवी को बदलकर मधुबाला कर दिया था। उसके बाद से यही नाम उनकी पहचान बन गया।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों