आखिर क्यों चलते चलते बंद हो जाती है गाड़ी? जानें क्या है इसके पीछे की वजह

अगर इंजन ऑयल कम होने या काला होने पर तुरंत न बदल दिया जाए, तो इंजन सीज हो सकता है। इंजन ऑयल को बदलवाना, मार्केट में उपलब्ध ऑयल के टाइप पर भी निर्भर करता है।

 
why does engine oil turn black quickly

इंजन में खराबी होने से गाड़ी चलते-चलते बंद हो सकती है। इसके कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि स्पार्क प्लग में खराबी, इंजन ऑयल की कमी या इंजन में कोई गंभीर खराबी।

कार का इंजन ऑयल समय से पहले काला पड़ने के कई कारण हो सकते हैं

  • इंजन ऑयल का जलना
  • क्लच का ज्यादा इस्तेमाल करना
  • इंजन में मौजूद गंदगी और कार्बन को साफ करना
  • इंजन में मौजूद कार्बन के कारण कीचड़ बनना

इस बात का ध्यान रखना जरूरी होता है कि अगर इंजन ऑयल कम होने या काला होने पर तुरंत न बदल दिया जाए, तो इंजन सीज हो सकता है। इंजन ऑयल को बदलवाना, मार्केट में उपलब्ध ऑयल के टाइप पर भी निर्भर करता है।

What can black oil cause, Does black oil mean sludge

अगर कार में सिंथेटिक इंजन ऑयल डलवाया गया है, तो कार के 10 से 15 हजार किलोमीटर चलने के बाद इसे बदलवा लेना चाहिए। वहीं, अगर कार में नॉर्मल इंजन ऑयल डलवाया गया है, तो 2 से 3 हजार किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद इंजन ऑयल बदलवा लेना चाहिए। इंजन ऑयल हमेशा ब्रांडेड कंपनी से बनी ऑयल ही खरीदना चाहिए। इसलिए, नकली इंजन ऑयल खरीदने से बचना चाहिए।

इंजन ऑयल कम होने के कुछ और कारण

  • तेल पैन गैसकेट टूट जाना
  • तेल पैन में दरार पड़ जाना
  • कम तेल का स्तर
  • पुराना या खराब तेल
  • भरा हुआ या गंदा तेल फिल्टर
  • डिफेक्टिव तेल दबाव सेंसर या गेज
  • घिसा हुआ या डैमेज तेल पंप
  • ब्लॉक या प्रतिबंधित तेल रिसाव

गाड़ी चलाते समय अगर बंद हो जाए, तो ये कुछ काम भी किए जा सकते हैं

  • सबसे पहले बैटरी चेक करें। अगर बैटरी ठीक है, तो कार को सर्विसिंग के लिए ले जाएं।
  • इंजन ऑयल चेक करें। अगर लंबे समय से इंजन ऑयल नहीं बदला गया है, तो इंजन ऑयल गाढ़ा हो जाता है और इंजन ठीक से काम नहीं करता।
  • कार के रुकने की समस्या का पता लगाने और उसे ठीक करने के लिए किसी मैकेनिक से मदद लेनी चाहिए।
Why engine Oil go Black immediately

गाड़ी चलाते समय इन बातों का ध्यान रखें

  • गाड़ी चलाते समय 3 घंटे से ज्यादा न चलाएं।
  • स्पीड कम करने के लिए ब्रेक पर पैर रखें।
  • जब स्पीड गियर की न्यूनतम स्पीड से कम हो जाए, तो क्लच भी दबाएं।
  • लंबी दूरी तय करने के दौरान बाइक को इकोनॉमी स्पीड पर रखकर चलाएं।

इसे भी पढ़ें: Car Care: इन संकेतों को न करें नजरअंदाज, वरना सीज हो सकता है आपके कार का इंजन

गर्मियों में कार की देखभाल के लिए कुछ टिप्स

  • कार को हमेशा छांव में पार्क करने की कोशिश करें।
  • खिड़कियों को क्रॉस-वेंटिलेशन में थोड़ा नीचे रखें।
  • कार के शीशे को ज्यादा नीचे न करें।
  • एसी की सर्विस करवाएं।
  • टायर प्रेशर को मेंटेन रखें।
  • रेडिएटर की सर्विस करवाएं।
  • कार को धूप से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए, घर के अंदर या छाया में पार्क करें।
  • विंडशील्ड स्क्रीन या विंडो स्क्रीन का इस्तेमाल करें।
  • कार की सीटों का रखरखाव करें।
  • कार को नियमित तौर पर धोएं या वैक्स करें।
  • कूलेंट की मात्रा का ध्यान रखें।
  • अगर गाड़ी में कूलेंट का लेवल कम हो जाए, तो पानी का इस्तेमाल करें।
  • कार कवर में इन्वेस्ट करें।
  • कार के पेंट और इंटीरियर दोनों का रखरखाव करें।
engine Oil go Black immediately

इसे भी पढ़ें: कार चलाना सीख रही हैं तो ये 4 टिप्स आएंगे बहुत काम

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP