पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय न सिर्फ कम क्रेडिट स्कोर, न्यूनतम आय या खराब लोन चुकाने का रिकॉर्ड अप्लाई किए गए एप्लीकेशन रिजेक्ट होने के कारण हो सकते हैं। बल्कि ये कुछ और भी कारण हैं।
कम क्रेडिट स्कोर
क्रेडिट स्कोर आपकी बिल पेमेंट करने की कैपेसिटी का संकेत देता है। आमतौर पर, 650 या उससे अधिक का क्रेडिट स्कोर अच्छा माना जाता है, जबकि 750+ को बेहतरीन माना जाता है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम है, तो बैंक को आपकी लोन चुकाने की कैपेसिटी पर संदेह हो सकता है, जिससे आपका आवेदन रिजेक्ट हो सकता है। इसके साथ ही डीटीआई रेश्यो जितना कम होगा, आपको लोन मिलने में इतनी आसानी होती है। आमतौर पर 36 फीसदी से कम रेश्यो को अच्छा माना जाता है।
कम इनकम या इनकम का अनस्टेबल सोर्स
बैंक यह तय करना चाहती है कि आप लोन की ईएमआई (Equated Monthly Installment) का पेमेंट करने में सक्षम हैं। अगर आपकी इनकम कम है या आपकी इनकम का सोर्स अनस्टेबल है, तो बैंक को आपकी वापसी की कैपेसिटी पर संदेह हो सकता है। लोन आवेदक ने ज्यादा राशि की मांग की हो सकती है, जो उनकी आय के हिसाब से असाधारण हो।
इनकम के अनुपात से ज्यादा लोन (Debt-to-Income Ratio)
यह अनुपात आपकी कुल मासिक आय की तुलना में आपके मासिक लोन को जमा करने से करता है। अगर आपका लोन आय के अनुपात से ज्यादा है,तो यह दर्शाता है कि आपकी आय का एक बड़ा हिस्सा पहले से ही लोन चुकाने में जा रहा है। इससे बैंक को यह चिंता हो सकती है कि आप नए लोन का बोझ नहीं उठा पाएंगे। वहीं, अगर आवेदक पहले से ही अन्य लोन की कई योजनाओं में शामिल हैं, तो उनके लोन आवेदन को रिजेक्ट किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: जानिए आखिर क्यों डेबिट कार्ड से बेहतर है क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल
अधूरा या गलत जानकारी
लोन के लिए आवेदन करते समय, यह तय करें कि आप सभी मांगी गई दस्तावेज जमा करते हैं और आपके द्वारा प्रदान की गई सभी जानकारी सटीक और अपडेट है। किसी भी विसंगति या अधूरी जानकारी से आपका आवेदन रिजेक्ट हो सकता है। अगर आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज नहीं हैं या वे इधर-उधर का है, तो भी आवेदन को रिजेक्ट किया जा सकता है।
लोन चुकाने का खराब इतिहास
अगर आप पहले लोन चुकाने में चूक गए हों, तो बैंकों को आप पर फिर से भरोसा करने में कठिनाई हो सकती है। साथ ही आपके आवेदन को रिजेक्ट किया जा सकता है। साथ ही अगर आवेदक पर किसी अदालती कार्यवाही का मामला चल रहा हो या उनका कोई लिया हुआ लोन पेंडिंग हो, तो लोन आवेदन को रिजेक्ट किया जा सकता है। वहीं, अगर आप बार-बार जल्दी जल्दी नौकरी बदल रहे हैं, तो इससे भी आपको लोन लेने में समस्या आ सकती है. ऐसे में बैंक को ये मैसेज जाता है कि आपकी नौकरी स्थिर नहीं है।
पर्याप्त जमानत (Collateral)
कुछ लोन के लिए, बैंक को जमानत की जरूरत होती है, जो एक प्रकार की गारंटी होती है कि अगर आप लोन का भुगतान करने में चूक करते हैं, तो बैंक लोन की राशि वसूल करने के लिए जमानत को जब्त कर सकता है। अगर आपके पास पर्याप्त जमानत नहीं है, तो आपका लोन आवेदन रिजेक्ट हो सकता है।
अगर आपका लोन आवेदन रिजेक्ट हो जाता है, तो निराश न हों। कारण जानने का प्रयास करें और उन कमियों को दूर करें। अपने क्रेडिट स्कोर में सुधार करें, अपनी आय बढ़ाने के तरीके अपनाएं, या किसी गारंटी की तलाश करें। एक बार जब आप अपनी वित्तीय स्थिति में सुधार कर लेते हैं, तो आप फिर से आवेदन कर सकते हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों