जीवन में आगे बढ़ना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। हम सभी समय के साथ अपने जीवन में ग्रोथ करते हैं। बचपन से लेकर बड़े होने तक हम शारीरिक से लेकर मानसिक तौर पर विकास करते हैं। इसके बाद जब हम अपनी प्रोफेशनल लाइफ शुरू करते हैं तो उसमें भी कम से कम समय में ग्रोथ होते हुए देखना चाहते हैं। शुरुआत मंे, यकीनन हमें ग्रोथ मिलती है। लेकिन समस्या तब शुरू होती है जब हम मिडिल में पहुंचते हैं।
यह एक ऐसा समय होता है, जब आपके करियर ग्रोथ के अवसर तेजी से कम होने लगते हैं। साथ ही साथ, कॉम्पिटिशन भी काफी बढ़ जाता है। ऐसे में हम अपनी जॉब की डिमांड को पूरा करने में लग जाते हैं। कई बार यह देखने को मिलता है कि करियर ग्रोथ बीच में ही रुक जाती है और हमें यह समझ ही नहीं आता है कि वास्तव में ऐसा क्यों होता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही कारणों के बारे में बता रहे हैं, जिसके चलते व्यक्ति की करियर ग्रोथ रुक जाती है-
कंपनी की ग्रोथ ना होना
व्यक्ति की प्रोफेशनल ग्रोथ काफी हद तक उसकी कंपनी की ग्रोथ से भी जुड़ी होती है। यदि आप ऐसी कंपनी में बहुत लंबे समय तक रहते हैं जो ग्रोथ नहीं कर रही है तो ऐसे में आपके करियर की ग्रोथ भी रुक जाती है। कंपनी की ग्रोथ ना होने के कारण ऑफिस का माहौल तनावपूर्ण हो जाता है। कंपनी का फाइनेंशियल प्रेशर व्यक्ति की लीडरशिप क्वालिटीज को भी प्रभावित कर सकता है।
इसे भी पढ़ें:हायर एजुकेशन के लिए चाहिए लोन तो इन टिप्स को करें फॉलो
खुद को अपडेट ना करना
जीवन में आगे बढ़ने के लिए हमेशा अपने स्किल्स को अपडेट करते रहना जरूरी होता है। अपने करियर के शुरुआती दौर में भले ही आपने बेहद ज्ञान अर्जित किया हो। लेकिन समय के साथ चीजें बदलती हैं और इसलिए आपको अपनी सीखने की प्रक्रिया को कभी नहीं रोकना चाहिए। अगर आप समय के अनुसार अपने स्किल्स को शॉर्प नहीं करते हैं तो इससे आपकी करियर ग्रोथ रुक जाती है। (सरकारी नौकरी पाने के लिए करें ये काम)
वर्क एनवायरनमेंट का अनहेल्दी होना
हम अपना अधिकतर समय काम पर बिताते हैं और ऐसे में ऑफिस का माहौल अनहेल्दी होने पर उसका असर हमारे मन व काम दोनों पर पड़ता है। अगर आप ऑफिस में होने वाली पॉलिटिक्स या अन्य चीजों का शिकार बनते हैं तो इससे आपका मन-मस्तिष्क परेशान रहने लगता है। जिससे आपकी वर्क परफार्मेंस प्रभावित होती है और ऐसे में जब आप बेहतरर तरीके से परफॉर्म नहीं कर पाते हैं तो इससे करियर ग्रोथ भी रुक जाती है।(नौकरी छोड़ने से पहले जानें ये गलतियां)
नेटवर्किंग और कनेक्शन कमजोर होना
यह सच है कि व्यक्ति के करियर के लिए उसमें गुण होने बेहद जरूरी है। लेकिन दुनिया को इसके बारे में बताने के लिए नेटवर्किंग और कनेक्शन बेहद काम आ सकते हैं। नेटवर्किंग आपके स्किल्स को पहचान दिलाने में काफी मदद करती है। इसलिए, यदि आप अपना समय कनेक्शन व नेटवर्किंग को मजबूत करने में नहीं करते हैं तो इससे आपकी करियर ग्रोथ पर नेगेटिव असर पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें:इन स्कूल और कॉलेज का नाम सुनकर आप नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी
करियर गोल्स का क्लीयर ना होना
करियर में ग्रोथ करने के लिए यह बेहद जरूरी है कि आपके मन में उसका मार्ग स्पष्ट हो। आपने अपने गोल्स सेट किए हों। लेकिन जब आपको पता ही नहीं होता है कि आपको अपने करियर में आगे क्या करना है तो ऐसे में आप ग्रोथ नहीं कर पाते हैं। इसलिए हमेशा अपने विज़न को क्लीयर रखें। ऐसा करने से आप धीरे-धीरे अपने करियर में आगे बढ़ पाएंगे। हमेशा याद रखें कि दिशाहीन व्यक्ति कभी भी अपने करियर में आगे नहीं बढ़ पाता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों