herzindagi
RBI New Guidelines Two Calling Banking Number

अब सिर्फ इन 2 नंबर्स से आएगा बैंकिंग कॉल, RBI ने जारी की नई गाइडलाइंस, यूजर्स ने ली चैन की सांस

RBI New Guidelines Two Calling Banking Number: लगातार बैंक के नाम पर फ्रॉड कॉल्स और मैसेज की समस्या बढ़ती जा रही है। अब तक कई लोग इस तरह की धोखाधड़ी का शिकार हो चुके हैं। इसी को ध्यान में रहते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के नाम पर हो रही धोखाधड़ी पर लगाम कसने के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है। आइए जानें, क्या है भारतीय रिजर्व बैंक की नई गाइडलाइंस?
Editorial
Updated:- 2025-01-22, 10:59 IST

RBI New Guidelines for Banking Fraud Calls: दिन पर दिन बैंक के नाम पर धोखाधड़ी के मामलों में तेजी आती नजर आ रही है। लोगों के साथ उनके बैंक के नाम पर ही कई घोटाले किए जा रहे हैं। अगर आप भी धोखाधड़ी और प्रमोशनल कॉल्स से तंग आ चुके हैं, तो भारतीय रिजर्व बैंक आपके लिए खुशखबरी लाया है। अब आपको इन सभी फ्रॉड काल्स से राहत मिल सकती है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लगातार बढ़ रहे ऑनलाइन फ्रॉड और साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक के नाम पर बढ़ते फर्जी कॉल्स को लेकर ये कदम उठाया है। मार्केटिंग और बैंकिंग कॉल्स के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने दो नई सीरीज के नंबर्स की घोषणा की है। ग्राहकों को लेनदेन और मार्केटिंग कॉल के लिए अब सिर्फ 2 डेडिकेटेड फोन नंबर सीरीज से ही कॉल आएंगी। आइए जानें, फ्रॉड कॉल्स को रोकने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने कौन-सी गाइडलाइन्स जारी की हैं?

यह भी देखें- घर बैठे RBI के इस एक ऐप से पाएं बैंकिंग से जुड़ी सारी जानकारी, बस करना होगा ये काम

क्या है RBI की नई गाइडलाइन?

What is the new guideline of RBI

RBI की नई गाइडलाइन के मुताबिक, सभी बैंकों को अपने ग्राहकों को लेन-देन संबंधी कॉल करने के लिए 1600 से शुरू होने वाली सीरीज का इस्तेमाल करना होगा। इस सीरीज के अलावा बैंकों को अन्य नंबर से ग्राहकों को कॉल करने की अनुमति नहीं होगी। 

प्रमोशन कॉल्स के लिए जारी हुई नई सीरीज

New series released for promotion calls

इसके अलावा, बैंक होम लोन, पर्सनल लोन, कार लोन, क्रेडिट कार्ड, इंश्योरेंस, टर्म डिपॉजिट के लिए भी प्रमोशन कॉल करता है। इस तरह की कॉल्स के लिए बैंक सिर्फ 140 से शुरू होने वाली सीरीज के नंबर्स से ही अपने ग्राहकों को कॉल कर सकता है। बैंक और सेवाओं को प्रमोट करने वाली कंपनियों को अब टेलीकॉम ऑपरेटर्स को खुद को व्हाइट लिस्ट में रजिस्टर करवाना पड़ेगा। 

अब इन 2 नंबर्स से ही आएगा कॉल

आरबीआई ने अपनी नई गाइडलाइन में कहा है कि आजकल साइबर अपराधी बड़े स्तर पर धोखाधड़ी के लिए मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर रहे हैं। मोबाइल नंबर ये साइबर अपराधी लोगों को कॉल और मैसेज के जरिए अपनी धोखाधड़ी का शिकार बनाते हैं। पिछले कुछ वक्त में कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें मैसेज और कॉल के जरिए लोगों के साथ फ्रॉड किया गया है।

दूरसंचार विभाग (DoT) ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर भारतीय रिजर्व बैंक की नई गाइडलाइंस की जानकारी शेयर की है। इसमें बताया गया है कि बैंक अब अपने ग्राहकों को केवल 1600 और 140 वाली सीरीज से आने वाले नंबर्स से कॉल करेंगे। इससे फर्जी कॉल को पहचानना आसान हो जाएगा।

यह भी देखें- जानें क्या है Chaksu Portal? ऑनलाइन फ्रॉड रोकने के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम, ऐसे करें इस्तेमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Her Zindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।