इंस्टारग्राम पर एक दूसरे को छेड़ते हैं रणवीर और दीपिका

दीपिका और रणवीर ने अपने रिलेशनशिप की बात को खुलकर सबके सामने एक्‍सेप्‍ट भले ही नहीं किया हो मगर इंस्‍टाग्राम पर दोनों के बीच पनप रहे प्‍यार को उनके कामेंट्स में देखा जा सकता है। 

ranveer singh and deepika padukone love story on instagram

फिल्‍मी गलियारों में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी के चर्चे जोरशोर से चल रहे हैं। मगर दोनों ही ने अपने प्‍यार का इजहार कभी मीडिया के आगे खुल कर नहीं किया। हां, इशारों-इशारों में सोशल मीडिया पर दोनों ही इश्‍कबाज एक दूसरे से रोमांटिक बातें तो कभी एक दूसरे को कमेंट्स के द्वारा छेड़ते हुए जरूर नजर आ जाते हैं। अगर किसी को अभी भी डाउट है कि दोनों के बीच क्‍या चल रहा है तो आज हम आपको दिखाएंगे कि किस तरह दोनों इंस्‍टाग्राम पर एक दूसरे की पोस्‍ट पर कमेंट करते हैं।

ranveer singh and deepika padukone love story on instagram

बरस रहा है प्‍यार

हालही में दीपिका ने एक फोटो पोस्‍ट की और उसमें कैप्‍शन लिखा, ‘मार्क जेकोब्‍स ने एक बार कहा थ कि जो हमें पसंद है चलो उसे करें और जितना हो सके उतना करें।’ दीपिका की इस तस्‍वरी पर रणवीर सिंह ने लिखा, ‘हां, मार्क सही कहते हैं। हमें बहुत ज्‍यादा करने की जरूरत है।’

जब रणवीर को दीपिका लगीं हॉट

कान फिल्‍म फेस्टिवल 2018 में शामिल होने जब दीपिका फ्रांस में थीं तब रणवीर मुंबई में अपनी कजिन और एक्‍ट्रेस सोनम कपूर आहुजा की शादी में धूम मचा रहे थे। मगर दीपिका कि कोई भी रेड कार्पेट पिक्‍चर रणवीर ने मिस नहीं की। दीपिका की एक तस्‍वीर पर तो उन्‍होंने ‘हॉट डैम’ तक लिख दिया।

Avant Garde Since 1985

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) onJun 23, 2018 at 11:08pm PDT

जब रणवीर को देख कर दीपिका ने कहा ‘नो’

कुछ ही दिन पहले की बात है जब दीपिका ने रणबीर की तस्‍वीर देखी और उस पर कमेंट किया ‘नो’। दरअसल यह तस्‍वीर रणवीर के बचपन की थी। इस तस्‍वीर में रणवीर का हेयर स्टाइल इतना फनी था कि दीपिका कुछ समझ ही नहीं आया और उन्‍होंने केवल ‘नो’ लिख दिया। शायद दीपिका ने कभी सोचा नहीं था कि रणवीर बचपन में इतने फनी दिखते होंगे।

ranveer singh and deepika padukone love story on instagram

ऐसे न मुझे तुम देखो

बीते दिनों दीपिका ने अपने इंस्‍टाग्राम पर एक पिक्‍चर शेयर की थी जिसमें उन्‍होंने लिखा था, ‘अगर आप अपने प्रेजेंट को अच्‍छी तरह से कंस्‍ट्रक्‍ट कर रहे हैं तो आप अपना भविष्‍य बना रहे हैं, जिसका आपने सपना देखा था।’ दीपिका की इस पिक में उनका क्‍लोजप शॉट लिया गया है। रणवीर सिंह ने उनकी इस तस्‍वीर पर कमेंट किया है, ‘ऐसा न मुझे तुम देखो।’ रणवीर के कमेंट से साफ पता चल रहा है कि वह दीपिका को चिढ़ा रहे हैं।

ranveer singh and deepika padukone love story on instagram

तुम मेरे हो

रणवीर की तरह दीपिका भी बेहद अलग अंदाज में रणवीर की तस्‍वीर पर प्‍यार का इजहार करती हैं। कुछ दिन पहले रणवीर ने इंस्‍टाग्राम पर एक पिक्‍चर पोस्‍ट की थी इस पिक्‍चर में रणवीर काफी ग्‍लैमरस दिख रहे थे। उनके बाल भी हवा में उड़ रहे थे। इस पिक्‍चर को देख कर दीपिका यह कह बिना नहीं रह पाईं, ‘तुम मेरे हो’ दरअसल इस पिक्‍चर पर दीपिका ने अंग्रेजी में ‘माइन’ लिख दिया। दीपिका ने रणवीर की और तस्‍वीर पर यही कमेंट किया था। आखिर का माइन का मतलब तो यही होता है न कि रणवीर दीपिका के हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP