रणबीर कपूर और आलिया भट्ट 14 अप्रैल को अपनी शादी की पहली एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने जा रहे हैं। यह दिन कपल के लिए बेहद खास होने वाला है। वह अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी अपनी बेटी के साथ सेलिब्रेट करने वाले हैं।
कपल ने एक साल पहले रचाई थी शादी
बता दें कि आज के दिन ही एक साल पहले कपल ने काफी सादगी से शादी रचाई थी। शादी के कुछ महीने बाद ही कपल ने प्रग्नेंसीकी खबरअपने फैंस के साथ शेयर की थीं। शादी के 7 महीने बाद 6 नवंबर को आलिया ने बेटी राहा कपूर को जन्म दिया। अब ये कपल शादी के बाद ज्यादा से ज्यादा वक्त अपनी बेटी के साथ ही रहते हैं। वहीं आज वह अपनी बेटी के साथ शादी की पहली सालगिरह बेहद खास तरीके से सेलिब्रेट करने वाले हैं।
आसमान में हुआ था प्यार
कपल ने डेस्टिनेशन वेडिंग नहीं बल्कि अपने घर को वास्तु में सात फेरे लिए थे। इस शादी में कपूर और भट्ट फैमिली ने शिरकत की थी। दोनों ने 5 साल डेट करने के बाद शादी करने का फैसला किया था। बता दें कि आलिया ने खुद (कॉफ़ी विद करण) में इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें रणबीर से जमीन पर नहीं बल्कि आसमान में प्यार हुआ था। फ्लाइट में उन्हें रिलाइज हुआ था कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं। ऐसे में दोनों ने अपने रिश्ते की शुरुआत की थी।
इसे भी पढ़ेंःआलिया भट्ट-रणबीर कपूर बने पेरेंट्स, घर में आई नन्ही परी
पहली एनिवर्सरी होगी सिंपल
वहीं कहा जा रहा है रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की वेडिंग की तरह ही उनकी शादी की पहली एनिवर्सरी भी सिंपल तरीके से सेलिब्रेट किया जाएगा। कपल ने अब तक कोई पोस्ट भी शेयर नहीं किया है। वहीं उनके फैंस और रिलेटिव उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाइयां देना शुरू कर दिया हैं।
इसे भी पढ़ेंःसिर्फ फिल्म ही नहीं, इन चार तरीकों से भी पैसा कमाती हैं आलिया
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों