Ram Charan Baby Girl: एक्टर राम चरण और उपासना पिछले कुछ दिनों से चर्चा में थे। दरअसल कपल के फैन पेज ने जानकारी दी थी कि दोनों जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। अब इंतजार की घड़ी खत्म हो चुकी है और गुड न्यूज ने फैंस-स्टार्स को खुश कर दिया है। उपासना ने बेटी को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में जन्म दिया है।
11 साल बाद बने पेरेंट्स
राम चरण और उपासना की बच्ची शादी के 11 साल बाद हुई है। अस्पताल द्वारा सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, बच्ची और मां स्वस्थ हैं। राम चरण और उपासना 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे। कपल ने पिछले साल दिसंबर में घोषणा की थी कि वो जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। इस खबर के बाद से दोनों के फैंस बहुत एक्साइटेड थे।View this post on Instagram
खुशी से झूमे फैंस
Biggest Mega Festival of #MegaPrincess Kick starting 🥁🥁#RamCharanUpasanaBabyGirl@AlwaysRamCharan@upasanakonidela ✨️💕 pic.twitter.com/h7ZX5JXPTG
— Trends RamCharan™ (@TweetRamCharan) June 20, 2023
राम चरण और उपासना के फैंस खबर से झूम उठे हैं। केक कटिंग और सेलब्रेशन की अलग-अलग वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
View this post on Instagram
क्या करती हैं उपासना
View this post on Instagram
उपासना कामिनेनी एक उद्यमी हैं। वह अपोलो चैरिटी की वाइस-चेयरमैन और बी पॉजिटिव मैगजीन की चीफ एडिटर हैं। उपासना को सोशल मीडिया पर 9 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों