Raksha Bandhan 2020: जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भाई की राशि के हिसाब से कौन से रंग की राखी होगी शुभ

पंडित जी के बताए हुए  शुभ मुहूर्त पर ही भाई को उसकी राशि अनुसार राखी बांधें। इससे उसकी उन्‍नती होगी और सेहत भी अच्‍छी बनी रहेगी। 

rakhi according to brother zodiac sign

भाई-बहन के प्‍यार भरे रिश्‍ते का प्रतीक रक्षाबंधन का त्‍योहार सालभर के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर से 3 अगस्‍त को पूरे देश में हर्ष और उल्‍लास के साथ मनाया जाएगा। हालांकि, इस वर्ष कोविड-19 संक्रमण की वजह से बहुत सारी बहनें अपने भाई के पास और बहुत सारे भाई अपनी बहनों के पास नहीं जा पाएंगे, मगर यह दूरियां भाई-बहन के रिश्‍ते की मजबूत डोर को कमजोर नहीं कर पाएंगी बल्कि जल्‍द मिलने की आस में रिश्‍तों में और भी ज्‍यादा मिठास घुल जाएगी।

उज्‍जैन निवासी पंडित मनीष शर्मा कहते हैं, ' भाई-बहन के मन में एक दूसरे के प्रति जो प्रेम भावना होती है,वह इस त्‍योहार को पवित्र बनाती है। अगर इस वर्ष भाई-बहन मिल कर यह त्‍योहार नहीं बना पा रहे हैं तो क्‍या हुआ, बहन की भेजी राखी को भाई अपनी कलाई पर सजा कर ढेर सारा आशीर्वाद पा सकता है। इस वर्ष रक्षाबंधन के त्‍योहार के दिन राहु शुक्र के साथ मिथुन राशि और केतु गुरु के साथ धनु राशि में वक्रि रहेंगे। वहीं शनि अपनी स्‍वयं की राशि मकर में वक्रि रहेगा। यह संयोग बहुत अच्‍छा है।'

इसे जरूर पढ़ें: Raksha Bandhan 2020: कोविड-19 के दौर में बहन ना आ पाए घर तो भाई किससे बंधवाए कलाई पर राखी, पंडित जी से जानें

rakhi according to brother zodiac sign  august

शुभ मुहूर्त

रक्षाबंधन के दिन सुबह 9 बज कर 29 मिनट के बाद पूरे दिन किसी भी वक्‍त राखी बांधी जा सकती है। पंडित जी बताते हैं, 'राखि का त्‍योहार पूर्णिमा के दिन है, इसलिए अपने गुरू या ईष्‍ट देव को भी महिलाएं राखी बांध सकती हैं।'

rakhi according to brother zodiac

राशि के अनुसार भाई के लिए चुने राखी

  • मेष- भाई की राशि मेष है तो आपको उसके लिए नारंगी रंग की राखी चुननी चाहिए। आप चाहें तो केसरिया रंग की राखी भी भाई को बांध सकती हैं।
  • वृषभ- इस राशि के भाइयों को सफेद रंग की चमकीली राखी बांधें, यह उनके लिए शुभ होती है।
  • मिथुन- भाई की राशि मिथुन है तो आपको उन्‍हें हरे रंग की राखी बांधनी चाहिए।
  • कर्क-कर्क राशि वाले भाइयों को सफेद रंग की रेशमी राखी बांधें, यह उनके लिए बहुत ही शुभ साबित होगी।
  • सिंह- लाल रंग की राखी सिंह राशि वाले भाइयों को बांधें, इससे उन्‍हें खूब तरक्‍की मिलेगी।
  • कन्या- भाई की राशि कन्‍या है तो उन्‍हें हरे रंग की राखी (घर में सिर्फ 10 मिनट में बनाएं राखी) बांधना शुभ होता है।
  • तुला- इस राशि के भाईयों को सफेद रंग की रेशमी रा‍खी बांधे।
  • वृश्चिक- अगर भाई की राशि वृश्चिक है तो उन्‍हें ऑरेंज कलर की राखि बांधें।
  • धनु- धनु राशि के भाईयों को पीले रंग की राखी बांधना शुभ होगा।
  • मकर- आसमानी रंग की राखी मकर राशि वाले भाइयों को बांधे, इससे उनकी सेहत अच्‍छी बनी रहेगी।
  • कुम्भ- इस राशि वाले भाइयों को नीले रंग की राखी बांधेंगी तो इससे उन्‍हें शुभ समाचार मिलेगा।
  • मीन- मीन राशि के भाइयों को ऑरेंज या पिले रंग की राखी बांधें।

रक्षाबंधन व्रत पूजा

जो बहनें रक्षाबंधन (बहन को दें ये खास तोहफे) के दिन भाई की लंबी उम्र और तरक्‍की के लिए व्रत रखती हैं, वे त्‍योहार के दिन सुबह जल्‍दी उठ कर स्‍नान कर लें और विधि से पूजा करें और भाई को राखी बांधने के बाद ही भोजन करें। पंडित जी कहते हैं, 'इस दिन देवता, ऋषी एवं पितरों का तर्पण करें और भाई की लंबी उम्र की कामना करें। '

उम्‍मीद है कि सभी भाई-बहनों के लिए यह त्‍योहार हर्ष और उल्‍लास भरा होगा। पंडित जी के बताए शुभ मुहूर्त में भाई को राखी बांधें और उसकी लंबी उम्र की कामना करें। राशिफल, वास्‍तु , हिंदू तीज-त्‍योहार, व्रत-पूजा और धर्म से जुड़ी रोचक बातें जानने के लिए जुड़ी रहे हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP