राधिका का बिकीनी अवतार फैंस को नहीं आया पसंद तो करने लगे ट्रोल

गोवा में छुट्टियां बिता रही एक्‍ट्रेस राधिका आप्‍टे की एक इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट पर फैंस ने बवाल मचा दिया है। उन्‍हें एक तस्‍वीर पर उनके फैंस ने इतने खराब कॉमेंट्स दिए हैं कि पढ़कर किसी को भी शर्म आ जाए। 

radhika apte trolled for her bikini photo  ()

अपने बोल्‍ड अंदाज और रोल्‍स के लिए बॉलीवुड में पहचानी जाने वाली एक्‍ट्रेस राधिका आप्‍टे बीते कई दिनों से सुर्खियों में छाई हुई हैं। पहले वह अपनी फिल्‍म पैडमैन की लिए चर्चा में थीं और अब अपने बिकीनी अवतार के लिए।

दरअसल राधिका लंबे समय से काम में व्‍यस्‍त होने की वजह से इतना थक गईं थी कि कुछ दिन के लिए वह अपने दोस्‍तों के साथ गोवा में छुट्टियां बिताने के लिए चली गईं। अपने गोवा जाने की जानकारी राधिका ने अपने फैंस को इंस्‍टाग्राम में ही दी थी। तब ही से उनके फैंस उनकी ट्रिप की तस्‍वीरें देखने के लिए उनके इंस्‍टाग्राम एकाउंट को चेक कर रहे थे।

अपने फैंस की ख्‍वाहिश को पूरा करने के लिए राधिका ने सोमवार शाम अपनी गोवा की एक तस्‍वीर इंस्‍टाग्राम पर अपडेट की। इस तस्‍वीर में राधिका ने बिकीनी पहन रखी है और साथ ही उन्‍होंने अपने हाथ में बीयर भरा ग्‍लास भी पकड़ रखा है। तस्‍वीर में उनके साथ उनका एक मेल फ्रेंड भी दिख रहा है। यह फ्रेंड दिखने में विदेशी दिख रहा है। मगर राधिका के फैंस ने उनकी इस तस्‍वीर को बिलकुल भी लाइक नहीं किया है और इंस्‍टाग्राम पर उन्‍हें काफी खराब कॉमेंट्स भी दिए हैं।

radhika apte trolled for her bikini photo  ()

एक फॉलोवर ने लिखा है कि, भारत को भारत रहने दो इसे विदेश मत बनाओ। आप जैसे हो वैसे रहो, दुनिया को अपनी प्राइवेट लाइफ के बारे में दिखाने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही राधिका को कुछ फॉलोवर्स ने यह भी कहा कि फिल्‍म पैडमैन में वह जैसी दिख रही हैं उससे इस तस्‍वीर की तुलना की जाए तो यह बहुत ही खराब तस्‍वीर है। कुछ ने यह तक बोल दिया कि इंस्‍टाग्राम पर उनके अकाउंट को स्‍कूल गोइंग बच्‍चे भी फॉलो करते हैं। इसलिए तस्‍वीर थोड़ा सोच समझ कर डाला करें।

दरअसल राधिका ने फिल्‍म पैडमैन में एक सीधी साधी गांव की महिला का रोल निभाया है। पूरी फिल्‍म के दौरान राधिका ने साड़ी ही पहनी है। इसलिए उनके फैंस को एक दम से उनका बिकीनी अवतार पसंद नहीं आया और लोगों ने उन्‍हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। वैसे जो भी हो, फिल्‍म पैडमैन बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छा बिजनेस कर रही है और इस फिल्‍म में राधिका की एक्टिंग की सभी ने खूब तारीफ भी की है। राधिका एक मंझी हुई अदाकारा हैं और यह बात वह अपनी हर फिल्‍म में साबित कर देती हैं। मगर अदाकारा होने के साथ ही वह एक आम इंसान भी हैं और हर आम इंसान की तरह उन्‍हें अपने अपने मनमुताबिक काम करने की आजादी है। बिकीनी में फोटो पोस्‍ट करने वाली वह पहली एक्‍ट्रेस भी नहीं हैं। इससे पहले और भी कई एक्‍ट्रेस भी बिकीनी में अपनी फोटो इंस्‍टाग्राम पर अपलोड कर चुकी हैं।

कुछ लोगों को महिलाओं के कपड़ों पर अपनी दकियानूसी सोच थोपने की बीमारी होती है। बीते दिनों एक्‍ट्रेस स्‍वरा भास्‍कर की साड़ी वाली पिक्‍चर पर भी लोगों ने उन्‍हें खूब ट्रोल किया था। इसलिए महिलाएं कुछ भी पहने मगर पुरुषों की छोटी मानसिकता को सुधारने का कोई इलाज नहीं है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP