सावन के पावन महीने की शुरुआत होने वाली है। यह महीना शिव भक्तों के लिए बेहद खास होता है। जहां पूरे महीने में भक्त प्रभु की पूजा-अर्चना करते हैं। इसके अलावा सावन का खूबसूरत मौसम प्रेमी जोड़ों और जीवनसाथी के लिए भी बेहद खास माना जाता है। इन दिनों में बारिश की रिमझिम और पार्टनर का साथ मौसम को और सुहाना बना देता है।
ऐसे में अगर आप इस मौसम में अपने अपनों को बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए ये सावन से भक्तिमय और प्रेम से भरे संदेश लेकर आए हैं। इन्हें आप अपने करीबियों और अपनों के साथ शेयर कर सकती हैं।
सावन के भक्ति कोट्स
जिसके मन में शिव समाए
उसे दूजा कौन भाए
जो लीन शिव की भक्ति
उसे किसका डर सताए
आपको सावन महीने की शुभकामनाएं
जिस पर बनी रहे शिव की छाया
उसने सबकुछ है पाया
जो रहे शिव का भक्त सदा
काल भी उससे घबराया
भोलेनाथ की भक्ति में डूबा सारा संसार है
जिसे कहें सब सावन महीना
वह शिव का त्योहार है
इसे भी पढ़ें-राखी पर अपने प्यारे भाईयों को भेजें ये प्यार भरी शुभकामनाएं
सिर पर जब तक हाथ शिव का
जीवन में फिर क्या दुख है
कुछ और सोचूं क्यों भला
जब प्रभु मेरे सम्मुख
शिव मेरा जीवन तुम्हारा
तुम इसे संवार दो
मैं उलझा मोह में
तुम मेरे मन राह दो
सावन का महीना आया है
भक्तों का महीना आया है
शिव की भक्ति में राहत है
वह सुकून कहां मिल पाया है
इसे भी पढ़ें-स्वतंत्रता दिवस पर दोस्तों और प्रियजनों को भेंजे ये देशभक्ति भरे शुभकामनाएं सन्देश
कैलाश में शिव बसे,
काशी में शिव मिले
कण-कण में शिव बसे
मेरे मन शिव बसे
सावन का महीना, शिव की भक्ति
हम शंकर-शंकर ही सुमन करें
वो जो आदि हैं अनंत हैं
उन प्रभु का ही वंदन करें
सावन रोमांटिक मैसेज
ये सावन आपके जीवन में खुशियों की बहार लाए
नई उमंगों की फुहार लाए
जो सदियों से एक-दूजे से बिछड़े रहे हों
ये मौसम उन्हें फिर से मिलवाए
बारिश की बौछारें रिमझिम
देखो सावन आया है
पेड़ों पर झूले लगे हैं
मन में भंवरा खिल आया है
अबकी सावन जो मीत मिले
मन को सब कुछ भाया है
पंक्षी भी गाते लय में
देखो सावन आया है।
तो ये थी कुछ ऐसी पंक्तियां जिन्हें सावान के मौसम में किसी करीबी या अपनों को भेज सकते हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों