रक्षाबंधन भाई बहनों के प्यार और विश्वास का त्यौहार है जो भावनाओं और संवेदनाओं से जुड़ा है। यह एक ऐसा बंधन है जो भाई-बहन को स्नेह के धागे में बांधता है। इस साल 3 अगस्त को यह त्योहार मनाया जा रहा है। लेकिन कोरोना वायरस के कारण त्योहार का रंग थोड़ा फीका सा हो गया है। हमें इस समय सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करना है इसलिए हो सकता है कि बहुत सारी बहनें अपने भाईयों को रक्षा का बंधन न बांध पाएं। ऐसे में बहनें अपने भाईयों को प्यार भरे मैसेज के माध्यम से शुभकामनाएं दे सकती हैं।
जी हां रक्षाबंधन सभी भाइयों और बहनों को एक अनोखे बंधन में बांधता है। भाई-बहन का रिश्ता प्यार-नफरत से भरा होता है। दोनों एक दूसरे से लड़ते-झगड़ते हैं यहां तक कि एक-दूसरे के बाल भी खींचते हैं लेकिन दिन के अंत में दोनों एक-दूसरे के साथ दिखाई देते हैं, चाहे कुछ भी हो। रक्षाबंधन को इस अविश्वसनीय बंधन को मनाने के लिए एक पवित्र दिन माना जाता है। इसलिए रक्षाबंधन पर जब आप अपने भाई को राखी बांधती या भेजती हैं तो उन्हें याद दिलाने के लिए प्यारे मैसेज के साथ शुभकामनाएं देना न भूलें।
इसे जरूर पढ़ें:अपने भाई के लिए बेसन के मालपुए घर पर ही मिनटों में बनाएं

- साथ पले और साथ बढ़े हैं, खूब मिला बचपन में प्यार।
- हम दोनों का प्यार बढ़ाने आया यह त्यौहार।।
- रक्षाबंधन की शुभकामनाएं भाई
इसे जरूर पढ़ें: राखी पर अपने भाई को दें ये खास तोहफे, कोरोना वायरस के दौर में ऐसे मनाएं अपना त्योहार
- रिश्ता हम भाई बहन का, कभी खट्टा कभी मीठा।
- कभी रूठना कभी मनाना, कभी दोस्ती कभी झगड़ा।
- कभी रोना और कभी हंसाना, ये रिश्ता है प्यार का, सबसे अलग सबसे अनोखा।।
- रक्षाबंधन की शुभकामनाएं भाई
- सब से अलग है भैया मेरा, सब से प्यारा है भैया मेरा।
- कौन कहता है खुशियां ही सब होती हैं दुनिया में, मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल है भैया मेरा।।
- रक्षाबंधन की शुभकामनाएं भाई
- आया राखी का त्यौहार, छाई खुशियों की बहार।
- एक रेशम की डोरी से बांधा, एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार।।
- रक्षाबंधन की शुभकामनाएं भाई

- रंग बिरंगे मौसम में सावन की घटा छाई, खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आई।
- बहन के हाथों से सजे भाई की कलाई, सदा खुश रहे बहन और भाई।।
- रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
- बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता, वो चाहे दूर भी हो तो ग़म नहीं होता।
- अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं, पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।।
- रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
- चन्दन की डोरी, फूलों का हार, आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार।
- जिसमें झलकता है भाई-बहन का प्यार, बहन चाहे सिर्फ प्यार-दुलार।
- नहीं मांगती बड़े उपहार, रिश्ता बने रहे सदियों तक, मिले भाई को खुशियां हज़ार।।
- रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
- चेहरे पर तुम्हारे चांद सा नूर हो, सदा हर गम हर मुश्किल तुमसे दूर हो।
- कामयाबी सदा तुम्हारे कदम चूमे, जीवन में हम ना कभी एक दूसरे से दूर हो।।
- रक्षाबंधन की शुभकामनाएं भाई
- आपके लिए मेरा यह दिल, यही दुआ करता है की।
- कामयाबी आपके कदम चूमें, और आप हमेशा जिंदगी में कामयाब हो।।
- रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
इस तरह आप भी अपने भाईयों को मैसेज भेजकर शुभकामनाएं दे सकती हैं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों