15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस आने में बस कुछ ही दिन बचे हुए हैं। 15 अगस्त 1947 को मिली आजादी के बाद हर साल देश के हर हिस्से में तिरंगा फहराया जाता है। इस ख़ुशी के मौके पर कुछ दिन पहले से ही लोग एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई सन्देश भेजना शुरू कर देते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने दोस्तों या फिर किसी प्रियजनों को देशभक्ति भरे शुभकामनाएं सन्देश भेजना चाहते हैं, तो फिर इस लेख को आपको ज़रूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि, इस लेख हम आपको कुछ बेहतरीन देशभक्ति वाली बधाई संदेशों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप आसानी से भेंज सकते हैं। यक़ीनन इस संदेशों को पढ़ने के बाद वो भी अपने अन्य दोस्तों को भेजना पसंद कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं।
1-कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना
कभी तपती धूप में जल के देख लेना
कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की
कभी सरहद पर खड़े जवानों को जाकर देख लेना।
आपको स्वतंत्रता दिवस की बधाई!
2-कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
3-आजादी की कभी शाम न होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे,
बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में,
तब तक भारत मां का आंचल नीलाम न होने देंगे।
Happy Independence Day!
4-जिसका ताज हिमालय है,
जहां बहती है गंगा,
जहां अनेकता में है एकता
सत्यमेव जयते जहां नारा है,
वह भारत देश हमारा है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
इसे भी पढ़ें:इस स्वतंत्रता दिवस घर पर ही कुछ इस तरह मनाएं आजादी का जश्न
5-दे सलामी इस तिरंगे को
जिससे तेरी शान है
सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक दिल में जान है।
जय हिंद! स्वतंत्रता दिवस की बधाई!
6-भारत की फिजाओं को सदा याद रहूंगा
आजाद था, आजाद हूं, आजाद रहूंगा
दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक दिलों में जान है।
वंदे मातरम! Happy Independence Day!
7-गंगा, यमुना, यहां नर्मदा
मंदिर, मस्जिद के संग गिरजाघर,
भारत शांति प्रेम की देता शिक्षा,
मेरा भारत सदा सर्वदा।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
8-आजादी की कभी शाम न होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे
बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में
तब तक भारत मां का आंचल नीलाम ना होने देंगे।
Happy Independence Day!
इसे भी पढ़ें:क्यों 15 अगस्त ही बना स्वतंत्रता दिवस, आखिर क्यों लाल किले पर ही फैलाया जाता है इस दिन झंडा, जानें 9 Facts
9-देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश की पहचान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
10-वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारे एक है एक है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा है, हम हैं इसकी शान।
Happy Independence Day!
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit:(@freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों