चूहों की उपद्रवी हरकतें सभी को परेशान करती हैं, क्योंकि ये चूहे घर के अंदर घुसकर खाने-पीने की चीजों को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ गंदगी भी फैलाते हैं और बीमारियों का खतरा भी बढ़ाते हैं। ऐसे में, कई लोग तंग आकर मार्केट से चूहे को मारने वाली दवाई खरीदकर उसका इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, कुछ लोगों को इन बेजुवानों को मारना अच्छा नहीं लगता है, इसलिए वे घरेलू नुस्खे सर्च करते हैं, ताकि घर से सारे चूहे खुद ही दुम दबाकर भाग जाएं। अगर आप भी चूहों से तंग आ चुकी हैं और उन्हें घर के अंदर तो क्या, घर के बाहर भी फटकते नहीं देखना चाहती हैं, तो यह लेख आपके लिए है। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे आसान और प्रभावी घरेलू उपायों के बारे में बताएंगे, जिनका इस्तेमाल करके आप चूहों को उल्टे पैर भागने पर मजबूर कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं उन खास चीजों के बारे में जिनसे चूहों को हमेशा के लिए दूर रखा जा सकता है।
चूहों को घर से भगाने के लिए इस्तेमाल करें ये चीजें
चूहों को घर के बाहर भी फटकने से रोकने के लिए करेला और तेज पत्ता का इस्तेमाल कर सकती हैं। हालांकि यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि इनकी प्रभावशीलता वैज्ञानिक रूप से सिद्ध नहीं है, लेकिन कुछ लोगों द्वारा इन्हें पारंपरिक रूप से इस्तेमाल किया जाता है। करेले की कड़वाहट और तेज पत्ते की गंध चूहों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आते हैं। ऐसे में, आपको इसके इस्तेमाल के तरीके के बारे में जान लेना बेहद जरूरी है।
करेले का ऐसे करें इस्तेमाल (How To Use Bitter Gourd To Get Rid of Rats)
करेले की तेज और कड़वी गंध चूहों को नापसंद हो सकती है। आप करेले के छोटे-छोटे टुकड़े करके उन जगहों पर रख सकते हैं जहां से चूहे घर के बाहर आते हैं या जहां आपको उनके आने की आशंका है, जैसे कि दीवारों के पास, झाड़ियों में या नालियों के आसपास। हालांकि, करेला पालतू जानवरों के लिए हानिकारक हो सकता है, इसलिए इसे ऐसी जगह पर रखें जहां वे न पहुंच सकें। साथ ही, करेले के टुकड़े सूखने पर बदल दें।
इसे भी पढ़ें-घर में चूहे और उनके बच्चों ने मचा रखा है धमाल, कोने में रखें बस यह एक चीज...दूर-दूर तक नहीं आएंगे नजर
तेज पत्ता से भगाएं चूहे (How To Use Bay Leaves To Avoid Rats)
तेज पत्ते की तेज गंध भी चूहों को दूर रखने में मददगार मानी जाती है। आप कुछ तेज पत्तों को मसलकर या तोड़कर उन जगहों पर रख सकते हैं जहां चूहे अक्सर दिखाई देते हैं। इसके अलावा, कुछ लोग तेज पत्तों को जलाकर उसका धुआं घर के आसपास करते हैं। ऐसा माना जाता है कि इसकी गंध से चूहे भाग जाते हैं। हालांकि, ऐसा करते समय सावधानी बरतने की जरूरत है। इन चीजों को नियमित रूप से बदलते रहें, क्योंकि समय के साथ इनकी गंध कम हो जाती है।
इसे भी पढ़ें-चूहे भगाने वाली ये स्मार्ट ट्रिक दिखाएगी असर, इंटरनेट का ये वायरल तरीका आएगा बहुत काम
चूहों को घर से दूर भगाने के अन्य उपाय
चूहों को घर से पूरी तरह से दूर रखने के लिए सफाई रखना, खाने के सामान को ठीक से बंद करना और घर में दरारों को भरना भी जरूरी है। अगर चूहों की समस्या बहुत ज्यादा है, तो पेशेवर पेस्ट कंट्रोल सेवाओं से संपर्क करना सबसे अच्छा विकल्प है। करेला और तेज पत्ता जैसे घरेलू उपाय हल्के-फुल्के मामलों में कुछ राहत दे सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-चूहों को घर से भागने पर कर मजबूर देंगे आपके किचन में ही रखे ये सामान
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों