चूहों को घर से भागने पर कर मजबूर देंगे आपके किचन में ही रखे ये सामान

चूहों ने अगर आपके घर में भी आतंक मचा रखा है, तो आपको बाहर से इंसेक्ट क्लीनर खरीदकर लाने की जरूरत नहीं है। आपके किचन में ही मौजूद कुछ सामानों की मदद से आप चूहों से छुटकारा पा सकते हैं। इस सरल उपायों से आप बिना उन्हें नुकसान पहुंचाए घर से बाहर कर सकते हैं।
how to get rid of rats from home remedies

घर में चूहे सिर्फ खाना खराब ही नहीं करते हैं, बल्कि कई सामान भी बर्बाद कर देते हैं। किचन का सामान कुतर देना, वायरिंग को नुकसान पहुंचाना या रात में दौड़ते हुए डराना आदि कई तरीकों से चूहे घर में आतंक मचाकर रखते हैं। यह असुविधा पैदा करने के साथ-साथ कई बीमारियों का कारण भी बन सकते हैं। ऐसे में चूहों को घर से कोंसो दूर भगाना बेहद जरूरी होता है। कई लोग चूहों से छुटकारा पाने के लिए मार्केट में मौजूद जहरीले कैमिकल्स और ट्रैप्स का इस्तेमाल करते हैं, जिससे चूहे मर जाते हैं, लेकिन अगर आप चूहों को बिना नुकसान पहुंचाए घर से भगाना चाहते हैं, तो आप घरेलू उपाय अपना सकते हैं। इसके लिए आपके किचन में रखे कुछ सामान ही आपकी मदद कर सकते हैं। आप घर पर ही चूहों को भगाने के लिए सल्यूशन तैयार कर सकते हैं। तो देर किस बात की, आइए हम आपको यहां घर से चूहों को भगाने का नेचुरल, आसान और असरदार नुस्खा बताते हैं।

चूहों को घर से भगाने में काम आएंगे किचन में रखे ये सामान(How To Get Rid Of Rats From Home)

चूहों को बिना नुकसान पहुंचाए घर से दूर भगाने के लिए आप पुदीना, लहसुन और लाल मिर्च का सल्यूशन तैयार कर सकते हैं। यह पूरी तरह से नेचुरल तरीका है, जिसकी मदद से आप चूहों के आतंक से बच सकते हैं। बस इस सल्यूशन(स्प्रे) तैयार करने और इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में जान लेना जरूरी है।

चूहों से छुटकारा पाने के लिए ऐसे बनाएं होममेड सल्यूशन (Home Remedies To get Rid of Rats)

chuhe ko bhagane ka gharelu nuskha

आवश्यक सामग्री

  • पुदीना के पत्ते- 1 कप
  • लहसुन की कलियां- 5-6
  • लाल मिर्च पाउडर- 2 चम्मच
  • पानी- 2 कप
  • स्प्रे बोतल

बनाने की विधि (How To Make Homemade Spray To Get Rid of Rats Fastly)

How to get rid of rats from home

  • एक बर्तन में 2 कप पानी लें। उसमें पुदीना के पत्ते, कटा हुआ लहसुन और लाल मिर्च पाउडर डालें। इस मिश्रण को 8-10 मिनट तक अच्छे से उबालें।
  • उबालने के बाद इसे 15-20 मिनट तक ठंडा होने दें ताकि सभी तत्व अच्छे से पानी में मिल जाएं।
  • अब इस मिश्रण को छान लें और सिर्फ लिक्विड भाग को स्प्रे बोतल में भरें।

चूहों से छुटकारा पाने के लिए ऐसे करें होममेड स्प्रे का इस्तेमाल

home remedy to get rid of rats

  • चूहों के आने-जाने वाले रास्तों, दीवार के कोनों, दरवाजों और रसोई के पास इस स्प्रे का छिड़काव करें।
  • आप इसे हर 2-3 दिन में एक बार दोहरा सकते हैं।
  • ये मिश्रण पूरी तरह नेचुरल है, लेकिन फिर भी इसे बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें।
  • यह स्प्रे चूहों से छुटकारा दिलाने के साथ-सथ अन्य कीड़ों को भी दूर रखने में मददगार हो सकता है।

इसे भी पढ़ें-चूहे भगाने वाली ये स्मार्ट ट्रिक दिखाएगी असर, इंटरनेट का ये वायरल तरीका आएगा बहुत काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP