किसी भी कंपनी में जब आपकी नौकरी हो जाती है तो आप केवल सैलरी ही देखते हैं। अधिकांश लोग के साथ ऐसा ही होता है, खैर यहीं कारण है कि नौकरी के 4 से 5 महीने बाद ही आपको ऐसा लगने लगता है कि कहीं आपने जल्दबाजी में किसी गलत कंपनी में नौकरी तो नहीं कर ली। अगर आप भी नई नौकरी देख रही है तो आपके नौकरी ज्वॉइन करने से पहले कुछ चीजों के बारें मेंएचआर से पूछ लेना चाहिए।
क्या होगी जिम्मेदारी
किसी भी कंपनी में नौकरी करने से पहले आपको एचआर से अपनी जिम्मेदारी के बारे में अच्छे से पता कर लेना चाहिए। आपकी क्या- क्या जिम्मेदारी होने वाली हैं। ताकि आगे किसी भी तरह की कन्फ्यूजन ना हो। इसके बाद ही आपको नौकरी के लिए हां कहना चाहिए।
सैलरी से जुड़ी सभी बातें
सैलरी के बारे में पता करें लें। कंपनी अगर आपको 5 लाख का पैकेज दे रही है तो आप HR से जरूर पूछें की आपके सैलरी से कटने वाले अमाउंट के बाद आपको कितना पैसा मिलेगा। पीएफ, इनिशेटिव जैसी कई सारी चीजे प्राइवेट कंपनी में कट जाती है। इसलिए नौकरी की शुरुआत करने से पहले इन बातों के बारे में जान लें।(सरकारी नौकरी पाने के लिए करें ये काम)
इसे भी पढ़ें- अलग-अलग देश घूमने का है शौक तो ये 4 जॉब हैं आपके लिए बेस्ट
टीम के बारे में जान लें
अगर आप किसी टीम को लीड करने जा रही है तो पहले टीम के बारे में पता कर लें। टीम में कितने लोग है, किसका क्या काम है। इसके बाद ही किसी भी टीम को ज्वॉइन करें। कई बार हम सैलरी देखकर किसी भी नौकरी के लिए हां कह देते हैं। वहीं कुछ ही महीनों के बाद हमें पछतावा होने लगता है। इन चीजों के बारे में ऑफर लेटर मिलने के बाद ही आपको पता कर लेना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- सरकारी नौकरी पाने के लिए करें ये काम, जरूर मिलेगी सफलता
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों