प्यार दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज है। हर महिला चाहती है कि उसे उसका पार्टनर प्यार करे और जिंदगी भर के लिए उसका साथ निभाए और जब प्रपोज करे तो उसका इजहारे-ए-मुहब्बत भी हो सबसे स्पेशल। वैसे प्यार का इजहार करने के कई फेमस तरीके हैं।
कोई अपनी गर्लफ्रेंड को डिनर डेट पर ले जाता है, तो कोई रोमांटिक हॉलीडे पर, कोई बेहतरीन एंबियंस वाले फूलों से सजे इंटीरियर्स वाली जगह पर प्रपोज करता है, तो कोई सी-बीच पर प्रपोज करता है। आज प्रपोज डे के मौके पर आइए जानें प्यार के इजहार के ऐसे नायाब तरीके, जिनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगी-
एफिल टावर के सामने ग्रेंड तरीके से किया प्रपोज
दुनिया की सबसे फेमस और एतिहासिक बिल्डिंग्स में शुमार एफिल टावर ऐसी जगह है, जहां अक्सर प्यार करने वाले अपने यादगार पल बिताने के लिए जाते हैं। ऑड्रे हैपबर्न ने कहा है, 'प्रपोज करने के लिए एफिल टावर से खूबसूरत जगह कोई और नहीं। क्या आप यहां जाना चाहेंगे? लैवीटन ने केटी को इस भव्य जगह पर अपने लिए हमसफर बनने का प्रपोजल दिया। जब आसपास इतना खूबसूरत नजारा हो, प्यार करने वाला हमसफर हो, तो भला कोई कैसे इनकार कर सकता है, आखिर कैटी मान ही गईं।
इसे जरूर पढ़ें:2019 में सुर्खियों में रहेंगे सलमान-यूलिया से लेकर दिशा पटानी-टाइगर श्रॉफ जैसे बॉलीवुड कपल्स
शब को मिला ये नायाब प्रपोजल
शब को जिस तरह से उनके पार्टनर ने प्रपोज किया, वह जिंदगीभर नहीं भूल पाएंगी। शब ने इंस्टाग्राम पर बताया, 'उन्होंने मेरे लिए एक लाइफटाइम के लिए याद रह जाने वाला सरप्राइज टिप प्लान किया। उन्होंने मुझे अपना बैग पैक करने के लिए कहा, मुझे कोई आइडिया नहीं था कि हम कहां जा रहे हैं, एयरपोर्ट पर मैंने अपना पासपोर्ट स्कैन कराया, मैंने देखा, हमारा पहला डेस्टिनेशन पुर्तगाल था। उन्होंने मेरा सेकेंड होम पुर्तगाल चुना। मैं दो साल पहले वहां रह चुकी हूं और वहां की मेरी कुछ सबसे खूबसूरत यादें हैं। हम पुर्तगाल के साथ लिस्बन, सिनात्रा, अल्गार्वे क्षेत्र, बार्सिलोना गए। जिन जगहों को मैं पहले नहीं देख पाई थी, वहां गई। पुराने समय की यादों को उनके साथ ताजा किया। हमने कुछ दिन शहर, समुद्र किनारे, खाते-पीते हुए और आसपास के खूबसूरत नजारे देखते हुए बिता दिए। इसके बाद उन्होंने बताया कि हम Praia de Albandeira की पहाड़ियों पर फोटो शूट कर रहे हैं। शाम ढलने के दौरान फोटोग्राफर ने मुझे समुद्र किनारे एक सोलो शूट करने के लिए कहा। जब मैंने मुड़कर देखा, तो वो अपने घुटनों पर बैठे हुए थे और हाथों में अंगूठी लेकर उन्होंने मुझसे मुस्कुराते हुए पूछा, 'मेरी जिंदगी में खुशियां भरने वाली, क्या तुम मुझसे शादी करोगी?' इतना प्यारा प्रजोपल पढ़ने के बाद आपको एक्साइटमेंट जरूर हो रहा होगा।
इसे जरूर पढ़ें:सुनीता कपूर ने अनिल कपूर के साथ इस तरह मनाया था अपना हनीमून!
जैस पामर को उनके पार्नटर ने ऐसे किया प्रपोज
जैस पामर को अपने पार्टनर के प्रपोज करने का अंदाज बेहद खूबसूरत लगा। जैसे के लिए उनके पार्टनर ने सी-फेसिंग एंबियंस वाली जगह को फूलों से दिल के शेप में खूबसूरत तरीके से डेकोरेट कराया था। दिल के साथ स्माइली बनाते हुए उनके पार्टनर ने पूछा था, 'क्या तुम मुझसे शादी करोगी?' वाकई जैस पामर और ट्रेंट लॉलर का यह प्यार कपल्स के लिए इंस्पिरेशन है। ऐसा प्यार जिंदगी के सफर को हमेशा खूबसूरत बनाए रखता है ।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों