प्रियंका चोपड़ा को चाहिए बच्चे लेकिन मां ने कहा शादी करने की जरुरत नहीं है

प्रियंका चोपड़ा 36 वां बर्थ डे सेलिब्रेट कर रही हैं अब वो मां बनना चाहती हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रियंका चोपड़ा की मां कहती हैं उन्हें शादी करने की जरुरत नहीं है

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-07-18, 12:55 IST
priyanka chopra kids main

प्रियंका चोपड़ा इस साल अपना 36th बर्थ डे सेलिब्रेट कर रही हैं। वो इन दिनों अपने रुमर्ड बॉयफ्रेंड निक जोनस के साथ लंदन में हैं। बॉलीवुड की देसी गर्ल रोमांटिक हैं उन्हें बच्चे पसंद हैं और सिर्फ बच्चों के लिए ही शादी करना चाहती हैं लेकिन उनकी मम्मी मधु चोपड़ा का कहना है कि शादी करने की क्या जरुरत है।

priyanka chopra nik jonas

प्रियंका चोपड़ा ने बॉयफ्रेंड के साथ लिया शॉवर

हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने रिवील किया कि वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ शॉवर भी ले चुकी हैं वैसे तो बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इन दिनो अमेरिकन म्युज़िशियन निक जोनस के साथ हाथों में हाथ डाले ही नज़र आ रही हैं लेकिन उन्होंने किस बॉयफ्रेंड के साथ शॉवर लेने की बात कबूली है ये उन्होंने नहीं बताया।

विदेशी रुमर्ड बॉयफ्रेंड निक जोनस से पहले प्रियंका चोपड़ा का नाम शाहरुख खान से लेकर शाहिद कपूर और अक्षय कुमार के साथ भी जुड़ चुका है। प्रियंका चोपड़ा कुछ दिनों पहले निक जोनस को इंडिया लेकर आई थी और उन्होंने अपनी मम्मी से निक की ऑफिशियल मुलाकात भी करवायी थी इतना ही नहीं आकाश अंबानी की सगाई के फंक्शन पर भी प्रियंका चोपड़ा निक के साथ पहुंची थी

priyanka chopra mother madhu

प्रियंका पिछले कुछ समय से निक के साथ ही नज़र आती हैं। निक इंडिया में प्रियंका के साथ उनके घर भी आ चुके हैं और उनकी मम्मी से भी मिल चुके हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रियंका चोपड़ा की मां अपनी बेटी की सारी ख्वाहिशें जानती हैं उन्हें पूरा भी करना चाहती हैं लेकिन फिर भी वो प्रियंका को शादी करने के लिए सलाह नहीं देती।

प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि मेरी मां दुनिया की पहली ऐसी महिला हैं जो अपनी बेटी से कहती हैं कि शादी करने की क्या जरुरत है अगर बच्चे चाहिए तो साइंस काफी तरक्की कर चुका है बिना शादी के भी बच्चे हो सकते हैं। वैसे आपको ये भी बता दें कि इससे प्रियंका की मम्मी का मतलब ये बिल्कुल भी नहीं है कि प्रियंका शादी ना करें बस वो यही चाहती हैं कि वो सही इंसान से शादी करें तो उनकी बेटी की इज्जत करे और उसे बहुत प्यार करे।

ये तो सब जानते हैं कि एक उम्र के बाद बच्चे पैदा करने में परेशानी होती है इसलिये यही कहा जाता है कि सही उम्र में शादी कर ली जाए और शादी की आइडल एज 25-30 साल मानी जाती है लेकिन जब कोई लड़की प्रियंका चोपड़ा जैसी बॉलीवुड की सुपरस्टार हो इतना ही नहीं इन्टरशनेशनल सेलिब्रिटी हो तो फिर शादी करने में कुछ साल की देरी होना भी आम बात ही है।

priyanka chopra kids swimming pool

प्रियंका चोपड़ा आए दिन बच्चों के साथ सोशल मीडिया पर अपनी पिक्चर्स शेयर करती रहती हैं। उन्हें बच्चों के साथ समय बिताना पसंद है। स्विमिंग पूल में बच्चों को नहलाने से लेकर उन्हे खिलाने पिलाने तक प्रियंका सब करना चाहती हैं और उन्हें जब भी मौका मिलता है वो करती भी हैं।

This is little Shohida (8 months old), who stole my heart with her infectious smile. It’s a poignant reminder of the dichotomy of life...here she was getting all the help she needed, when just a few months before, her mother, Alada (who was only 19 years old at the time) walked for 15 days, while 6 months pregnant with her ,to get across the border. It shows us that there is hope left in this world. When you’re dealing with a mass exodus of thousands of people, who have been displaced from their homes and are desperate for refuge, the need for proper health and nutrition takes center stage...especially for women and children. On the various Unicef Field Visits I have taken, I am always surprised by the simple yet effective solutions that @unicef and their partners develop to deal with the most dire and pressing situations and issues. This is something I experienced again today during my visit to the Nutrition Centre at the Jamtoli camp in Cox’s Bazar. More than 60,000 babies have been born in the camps over the past 8 months, so this center is an essential resource for new mothers to learn about proper feeding and nutrition. It all begins with the MUAC, a process where the child’s middle upper arm is measured to ascertain their nutrition level. From there, aids create a program for the child and a nutrient rich, ready-to-eat peanut paste is portioned out for each child based on the severity of malnutrition. At the Center mother’s are also taught basic hygiene and good health practices when they are in their homes. The world needs to care. We need to care. Please lend your support at www.supportunicef.org #childrenuprooted @unicef @unicefbangladesh

A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) onMay 23, 2018 at 12:32pm PDT

बच्चे भी प्रियंका चोपड़ा की गोदी में आकर खुश हो जाते हैं। बच्चों को गोदी में लेकर कैसे खिलाना है और उन्हें हंसाना है ये सब प्रियंका चोपड़ा सीख चुकी हैं। मिल वर्ल्ड रह चुकी प्रियंका चोपड़ा UNICEF की गुडविल एम्बेस्डर हैं। बच्चों की पढ़ाई से लेकर उनके खाने-पीने तक वो हर बात का खास ख्याल रखती हैं।

प्रियंका चोपड़ा की शादी कब होती है ये तो उनका हर फैन जनना ही चाहता है लेकिन अमेरिका में काम खत्म करने के बाद फिर से प्रियंका चोपड़ा सलमान खान के साथ काम करने बॉलीवुड वापस आ रही हैं। फिल्म भारत में प्रियंका चोपड़ा सलमान खान के साथ दिखेंगी ।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP