पति-पत्नी के रिश्ते में नहीं होगी लड़ाई, पहले ही कर लें इन प्रैक्टिकल चीजों को डिस्कस

 

पति-पत्नी के रिश्ते को खूबसूरत बनाए रखने के लिए कुछ बातों को डिस्कस करना बहुत जरूरी है। अगर इन बातों को पहले ही डिस्कस कर लिया जाए तो इस रिश्ते में लड़ाई से बचा जा सकता है।

practical things husband and wife should discuss

पति-पत्नी को एक-दूसरे का हमसफर कहा जाता है। दोनों जिदंगी के हर ऊंचे-नीचे रास्ते पर एक-दूसरे का हाथ थाम कर चलते हैं। इस रिश्ते में प्यार, सम्मान और इमोशन्स का होना बहुत जरूरी है। वक्त के साथ यह रिश्ता और गहरा होता जाता है लेकिन कई बार कुछ गलतियों के चलते यह रिश्ता वक्त के साथ कमजोर हो जाता है। रिश्ते में प्यार की जगह गलतफहमियां और लड़ाई-झगड़ा ले लेता है। अक्सर पति-पत्नी खुद भी नहीं समझ पाते हैं कि उनके रिश्ते में किस वजह से कड़वाहट आ रही है? ऐसे में कुछ छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है।

ये बातें असल में छोटी हैं लेकिन कपल्स के बीच लड़ाई की वजह बनती हैं। प्यार में शुरुआत में अक्सर इमोशनल होकर हम कुछ बातों पर ध्यान नहीं देते हैं लेकिन यही बातें आगे चलकर मुश्किल खड़ी करती है। ऐसे में पति-पत्नी के रिश्ते में लड़ाई से बचने के लिए कुछ प्रैक्टिकल चीजों को जरूर डिस्कस कर लेना चाहिए।

करियर गोल्स पर बात है जरूरी

husband and wife discussion

आज के वक्त में महिला और पुरुष दोनों ही अपने करियर पर फोकस करते हैं। बेशक एक समय पर महिलाओं से सिर्फ यही उम्मीद की जाती थी कि वे घर पर रहकर परिवार संभालें लेकिन आजकल महिलाएं प्रोफेशनल गोल्स पर भी ध्यान दे रही हैं। आप अपने करियर को लेकर क्या सोचती हैं, आपके होने वाले पति की इस बारे में क्या राय है, आपके पति के करियर गोल्स क्या हैं, इन सब बातों पर प्रैक्टिकल डिस्कशन, शादी से पहले बहुत जरूरी है।

फैमिली प्लानिंग को लेकर भी करें बात

कुछ लोगों को ये बात ज्यादा प्रैक्टिकल लग सकती है लेकिन कपल्स(हैप्पी कपल्स की आदतें) के बीच यह डिस्कशन भी जरूरी है। यह फैसला पति और पत्नी मिलकर ही लेते हैं। ऐसे में दोनों की इस बारे में क्या राय है, इस जिम्मेदारी को दोनों कब उठाना चाहते हैं, या फिर शादी के बाद कितने वक्त तक एक-दूसरे को जानने-समझने का वक्त देना चाहते हैं, इस तरह की प्रैक्टिकल बातें भी पहले ही कर लेनी चाहिए।

यह भी पढ़ें-रिलेशनशिप को कमजोर बना सकती हैं आपके दिमाग में चल रही ये बातें

पैसे को लेकर करें बात

practical things to discuss in couples

जब पति-पत्नी दोनों ही कमाते हैं तो घर खर्च में किसका कितना योगदान होगा, कितना पैसा सेविंग्स में जाएगा और कितना पैसा अपनी पर्सनल चीजों पर खर्च होगा, इन सारी बातों के बारे में भी डिस्कशन जरूर होना चाहिए। ये बात भी दोनों को समझनी चाहिए कि एक-दूसरे से हर चीज का हिसाब न लें। कुछ चीजें, कुछ खर्चे और बचत बेशक पर्सनल भी रहने चाहिए।

यह भी पढ़ें-बात-बात पर हो जाता है पार्टनर पर शक? इन टिप्स की लें मदद

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP