Jet Spray Cleaning Tips: आज के समय में अधिकतर लोग अपने बाथरूम में नल या टोटी के बजाय जेट स्प्रे लगवाना पसंद करते हैं। यह न केवल पानी को बरबाद होने से बचाता है बल्कि बाथरूम के लुक को मॉर्डन दिखाता है। लेकिन आसानी और बिना मेहनत के इस्तेमाल होने वाली इस चीज को लेकर दिक्कत उस समय बढ़ जाती है, जब पानी का प्रेशन कम या धीमा हो जाता है। ऐसे में अमूमन लोग पाइप बदलना पसंद करते हैं। अगर होल्स बंद या खराब हो गए हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप कुछ घरेलू तरीके अपनाकर होल्स को साफ कर सकती हैं। इससे न केवल पानी का बहाव तेज हो सकता है बल्कि इसे नया जैसा चमका सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको उस पॉलीथीन वाले उस हैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से इसे सही कर सकती हैं।
अगर आप किसी जेट स्प्रे को लंबे समय से इस्तेमाल कर रही है, तो पानी में मौजूद कण, बालू या मिट्टी की वजह ब्लॉकेज की समस्या हो जाती है। ऐसे में अगर इसे तुरंत साफ न किया जाए, तो पानी का प्रेशर कम हो जाता है। इसके अलावा कभी-कभी घर की पानी की सप्लाई वाली पाइप बीच में किसी वजह से दब या डैमेज हो गई हो, तो ऐसे में पानी का प्रेशर कम हो जाता है। इसके अलावा कई बार पाइपलाइन में जंग या अन्य कचरा जमा हो जाता है, जो जेट स्प्रे से आने वाले पानी के प्रेशर को कम कर देता है।
इसे भी पढ़ें- टॉयलेट का हैंड जेट स्प्रे हो गया है ब्लॉक, बिना प्लंबर बुलाए इस हैक से करें ठीक
जेट स्प्रे को अगर आप लंबे समय तक नया और साफ रखना चाहती हैं, तो इसके लिए हफ्ते में दो से तीन बार ब्रश से साफ करें। इसके बावजूद अगर पानी का प्रेशर कम है, तो आप प्लंबर को बुलाने के बजाय पॉलिथीन वाली ट्रिक अपना सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले पॉलीथिन में पानी लें। अब इसमें टूथपेस्ट, फिटकरी और टार्टरी का पेस्ट बनाकर जेट स्प्रे पर लगाएं। इसके बाद पॉलीथिन में बेकिंग सोडा और थोड़ा सा विनेगर डालकर जेट स्प्रे को डुबोकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। समय पूरा होने के बाद ब्रश की मदद से इसे साफ करें।
जेट स्प्रे में कई बार पानी में मौजूद मिनरल्स, धूल-मिट्टी और रेत के कण फंस जाते हैं, जिससे पानी का प्रेशर धीमा पड़ जाता है। इस समस्या को दूर करने के लिए आप सुई, पिन जैसी नुकीली चीज से इसे साफ कर सकती हैं। इसके लिए पिन में फिटकरी के पाउडर में डिप करके होल्स को साफ करें।
इसे भी पढ़ें- 7 रुपये की इस एक चीज से साफ करें टॉयलेट हैंड जेट शॉवर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।